आल आउट बनाने वाली कंपनी का क्रमिक अनशन 10वें दिन में प्रवेश
बददी – रजनीश ठाकुर
बददी के साई रोड स्थित ऑल आउट बनाने वाली ब्रिलेन कंपनी के कामगारों की क्रमिक भूख हड़ताल नौवें दिन में प्रवेश कर गई है। बुधवार को अमित कुमार, सुलोचना देवी और राजेंद्र कुमार अनशन पर बैठे।
उधर, हड़ताल में शामिल कामगार पंकज मिश्रा पिछले चार दिन से अस्पातल में भर्ती है। उसे तीन यूनिट खून चढा दिया है। चिकित्सकों का कहना है कि अधिक तनाव में होने के कारण उसकी तबियत बिगड़ती जा रही है।
कामगार संदीप, पंकज, नरेश कुमार, शिव ओमकार, संतोष, शेलेंद्र, प्रेमपाल और रामपाल ठाकुर ने बताया कि कामगार एक माह से अधिक दिनों से हड़ताल पर है लेकिन उनकी कहीं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
लगातार प्रतिकूल मौसम में कामगारों कंपनी के आगे बैठने से उनकी हालत बिगड़ रही है और श्रम कार्यालय और कंपनी संचालक उनकी मांग को नहीं मान रहे है। उन्होंने बताया कि जब तक उनको न्याय नहीं मिलता है तब तक आंदोलन जारी रहेगा।