एसपी संजीव गांधी ने याचिका वापस ली, विमल नेगी केस की जांच अब सीबीआई करेगी, सीएम सुक्खू ने हाईकोर्ट के आदेशों को चुनौती देने से किया इंकार।
शिमला – नितिश पठानियां
हिमाचल प्रदेश के शिमला के एसपी रहे संजीव गांधी खासे चर्चा में हैं। सरकार के खिलाफ जाते हुए उन्हें विमल नेगी केस की सीबीआई जांच को हाईकोर्ट की डबल बैंच में चुनौती दी थी, लेकिन अब उन्होंने यूटर्न लेते हुए अपनी याचिका वापस ले ली है।
शुक्रवार को संजीव गांधी ने हाईकोर्ट के सिंगल बैंच के सीबीआई जांच के आदेश को चुनौती दी थी और एक एलपीए याचिका कोर्ट में दाखिल की थी। दरअसल, विमल नेगी केस में हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। सुक्खू सरकार ने भी इन आदेशों को चुनौती देने से इंकार किया था, लेकिन मामले में एसपी गांधी ने सरकार को साइडलाइन करते हुए हाईकोर्ट की डबल बैंच में चुनौती दी थी।
हालांकि, हाईकोर्ट में उनकी याचिका लिस्ट नहीं हुई थी। इससे पहले ही उन्होंने शुक्रवार शाम को वापस ले लिया। हाईकोर्ट के रजिस्ट्री ने तर्क दिया कि सरकार की ओर से ही चुनौती दी जा सकती है और एडवोकेट जनरल के जरिये ही कोर्ट में याचिका दाखिल की जा सकती है।
एसपी गांधी की टीम ने की थी मामले की जांच
गौरतलब है कि विमल नेगी मौत मामले की शुरुआती जांच डीजीपी की तरफ से बनाई गई एसआईटी ने की थी, लेकिन शव मिलने के बाद शिमला के एसपी के दिशानिर्देश पर बनी टीम ने जांच की थी और कोर्ट में एसपी गांधी ने स्टेट्स रिपोर्ट दाखिल की थी।
डीजीपी ने एसपी की जांच रिपोर्ट पर कई सवाल उठाए थे और फिर एसपी ने उन पर आरोपों की बौछार लगा दी थी, हालांकि कोर्ट ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपने के आदेश दिए थे। इस पर गांधी ने कहा था कि वह फैसले को डबल बैंच में चुनौती देंगे।
सीएम ने किया था इंकार
सीएम सुक्खू ने इस मामले में हाईकोर्ट के आदेशों को चुनौती देने से इंकार किया था। अब मामले को सीबीआई की टीम ने टेकओवर कर लिया है और दिल्ली में इस संबंध में केस दर्ज कर लिया है।