मंडी – अजय सूर्या
सरदार पटेल यूनिवर्सिटी (एसपीयू) से संबंद्ध कॉलेजों से बीएड करने का आखिरी मौका है। यूनिवर्सिटी की बीएड दाखिला कमेटी ने 20 सितंबर को ओपन राउंड ऑफलाइन काउंसलिंग रखी है। दाखिला ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन के नंबरों के आधार पर होगा।
काउंसलिंग प्रक्रिया एसपीयू परिसर के ऑडिटोरियम छह में होगी। अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए मौके पर ही ऑनलाइन 500 रुपये फीस भरनी होगी। सीट आवंटन के लिए 37,056 रुपये फीस अदा करनी होगी। इसका भी ऑनलाइन भुगतान होगा। जबकि नॉन एंट्रेस आवेदन फीस 1500 रुपये तय की गई है।
अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के दिन नॉन एंट्रेस फार्म, दसवीं, बाहरवीं, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, आधार कार्ड, हिमाचल प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी लानी होगी। दो पासपोर्ट साइज फोटो, मूल चरित्र प्रमाण पत्र, अवधि होने पर शपथ पत्र लाना होगा। प्रबंधन ने साफ किया है कि आखिरी ओपन राउंड ऑफलाइन काउंसलिंग के दौरान एक बार आवंटित कॉलेज पुन: बदला नहीं जा सकेगा।
जनसंपर्क अधिकारी गौरव कपूर के बोल
उधर, एसपीयू के जनसंपर्क अधिकारी गौरव कपूर ने बताया कि इच्छुक व पात्र अभ्यर्थी ओपन राउंड ऑफलाइन काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। बताया कि काउंसलिंग प्रक्रिया 20 सितंबर सुबह 9:00 बजे से शुरू होगी।