सोलन- जीवन वर्मा
जिला सोलन पुलिस की एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर चरस पकडऩे में सफलता हासिल की है। एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि एसआईयू टीम को दोहरी दीवार बाईपास पर गुप्त सूचना मिली कि एक गाड़ी, जो सुबाथू की तरफ से सोलन आ रही है, उसमें चरस हो सकती है।
जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सुबाथू रोड पर घट्टी के नजदीक शिव मंदिर के समीप नाकाबंदी की व गाड़ी नंबर एचपी 64बी 3404 स्विफ्ट कार को रुकवाया और गाड़ी की तलशी ली। चैकिंग करने पर पुलिस ने गाड़ी के अंदर से एक किलो 216 किलोग्राम चरस बरामद की। कार में एक युवक और एक युवती सवार थे।
एएसपी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।