एशियन महिला कबड्डी चैंपियनशिप: हिमाचल की सात बेटियों का कबड्डी के इंडिया कैंप के लिए चयन

--Advertisement--

शिमला – नितिश पठानियां

हिमाचल प्रदेश की सात बेटियों का चयन कबड्डी में इंडिया कैंप (प्रशिक्षण शिविर) के लिए हुआ है। यह गर्व की बात है कि देशभर से चयनित 20 खिलाड़ियों में से सात हिमाचल से हैं। प्रशिक्षण शिविर छठी सीनियर एशियन महिला कबड्डी चैंपियनशिप 2025 की तैयारी के लिए आयोजित किया जा रहा है।

चैंपियनशिप 4 से 9 मार्च तक ईरान में होगी। भारतीय टीम के गठन के लिए इंप्र शिक्षण शिविर 19 फरवरी से 1 मार्च तक साई ट्रेनिंग सेंटर सोनीपत में आयोजित किया जा रहा है। इसमें देश से बेहतरीन खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है, जिनमें हिमाचल प्रदेश की सात खिलाड़ियों ने भी अपनी जगह बनाई है।

इनमें पिछली एशियन चैंपियनशिप की गोल्ड मेडलिस्ट रितु नेगी, पुष्पा राणा, ज्योति ठाकुर, निधि शर्मा समेत साक्षी शर्मा, भावना देवी और चंपा शामिल हैं। इन खिलाड़ियों का चयन उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन और शानदार खेल तकनीक के आधार पर किया गया है।

सभी खिलाड़ियों ने राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। अगर ये खिलाड़ी प्रशिक्षण में अंतिम चयन में सफल रहती हैं, तो वे भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए 11 मार्च तक राष्ट्रीय टीम के साथ रहेंगी और सीनियर एशियन महिला कबड्डी चैंपियनशिप में भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखाएंगी।

कबड्डी एसोसिएशन हिमाचल महासचिव कृष्ण लाल के बोल 

हिमाचल प्रदेश कबड्डी संघ और कोचिंग स्टाफ ने सभी चयनित खिलाड़ियों से प्रशिक्षण शिविर में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है। कबड्डी एसोसिएशन हिमाचल के महासचिव कृष्ण लाल ने कहा कि हिमाचल की बेटियां लगातार खेल जगत में अपनी पहचान बना रही हैं। हमें उम्मीद है कि ये खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में जगह बनाएंगी और देश के लिए पदक जीतकर लाएंगी।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

कोटला पुल पर खुल गए चलती HRTC बस के टायर

कोटला - व्यूरो रिपोर्ट  हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा सवारियों...

कब्रिस्तान के पास मिली मंडी के 24 साल के युवक की लाश, ड्रग ओवरडोज से मौत की आशंका

हिमखबर डेस्क हिमाचल प्रदेश के शिमला के उपनगर संजौली में...

एचआरटीसी चालक-परिचालक यूनियन का प्रदर्शन, प्रबंधन व सरकार को दिया अल्टीमेटम

शिमला - नितिश पठानियां एचआरटीसी प्रबंधन की ओर से 65...

पीएमजीएसवाई-4 के प्रदेश में होगा 1200 किलो मीटर सड़क निर्माण- विक्रमादित्य सिंह,

लोक निर्माण व शहरी विकास मंत्री ने किया मैड़ा-चखोतर...