एनसीसी वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह आयोजित

--Advertisement--

एनसीसी वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह जेएनवी कोठीपुरा में आयोजित।

बिलासपुर – सुभाष चंदेल 

नवोदय विद्यालय कोठीपुरा में चल रहा नौसेना एनसीसी इकाई बिलासपुर का 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर आज पुरस्कार वितरण समारोह के साथ संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश सरकार में तकनीकी एवं व्यावसायिक शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी थे, जिन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एनसीसी कैडेटों एवं संस्थानों को पुरस्कार वितरित किए।

धर्माणी ने अपने स्कूली जीवन के एनसीसी अनुभवों को साझा करते हुए कैडेटों को “एकता और अनुशासन” के आदर्श वाक्य पर चलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों से देशभक्ति, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के मूल्यों को समाज में प्रसारित करने का आह्वान किया।

सम्मानित श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ संस्थान, सबसे अनुशासित दल, सांस्कृतिक प्रस्तुति में सर्वश्रेष्ठ, फायरिंग में सर्वश्रेष्ठ लड़का व लड़की, वॉलीबॉल प्रतियोगिता में प्रथम, रस्साकस्सी में प्रथम स्थान, सर्वश्रेष्ठ समग्र कैडेट (लड़का व लड़की) को चुना गया।

कार्यक्रम में अन्य गणमान्य अतिथियों को भी सम्मानित किया गया, जिनमें एसपी संदीप दावल, सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल रूपेश चंदेल (ओआईसी ईसीएचएस), तथा जेएनवी कोठीपुरा के प्राचार्य राजेश कटोच शामिल थे।

इस अवसर पर मंत्री धर्माणी ने ऑफिसर अकादमी कैम्पटी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एनसीसी अधिकारियों को विशेष पुरस्कार प्रदान किए।

जीएसएसएस कोठीपुरा के लेक्चरर थर्ड ऑफिसर अब्दुल मजीद को सर्वश्रेष्ठ घोषित करते हुए उन्हें प्रतिष्ठित डीजीएनसीसी बैटन प्रदान किया गया।

जीएसएसएस चांदपुर के द्वितीय अधिकारी श्री शिव कुमार को अकादमी पाठ्यक्रम में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।

अंत में कैंप कमांडेंट कमांडर सज्जन कुमार ने सभी अतिथियों और सहभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कैडेटों को प्रेरणास्पद संदेश दिया।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...