शिमला – नितिश पठानियां
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन जिला शिमला इकाई के कार्यकर्ताओं ने एनएसयूआई के 55 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर दीन दयाल उपाध्याय जोनल अस्पताल शिमला में मरीजों को फल वितरित किए तथा उनका हालचाल जाना।
एनएसयूआई के वरिष्ठ कार्यकर्ता रुद्रांश सिंह राठौर ने कहा कि हमारे संगठन के मुख्य उद्वेश्य समाज में सकारात्मक बदलाव लाना है। इसी कड़ी में आज एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में मरीजों को फल वितरित कर स्थापना दिवस मनाया है। उन्होंने कहा कि एनएसयूआई अपने स्थापना काल से ही छात्र हित के लिए संघर्ष करती आई है और विद्यार्थियों की मांगों को पूरा करवाती आई है।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर रुद्रांश सिंह राठौर, अभिनय कैथला, नमित चौहान, सारिक ठाकुर व अन्य एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।