मंडी- नरेश कुमार
राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (एन.एस.आई.सी.) द्वारा नाबार्ड के सहयोग से बल्ह ब्लॉक के सध्याणी पंचायत
के सदेहड़ा व नौधार गाँव में 25-25 महिलाओं को बैग बनाने व “कटिंग टेलरिंग” का एक माह का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के समापन समारोह के दौरान, मुख्यातिथि जिला नाबार्ड प्रबंधक डॉ. सोहन प्रेमी ने एन.एस.आई.सी. प्रबन्धक लोकेश भाटिया के साथ महिलाओं द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया व महिलाओं द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रकार के वस्त्र व बैगों की सराहना किए बिना न रह सकी।
महिलाओं को संबोधित करते हुए डॉ सोहन प्रेमी ने कहा कि ग्रामीण महिलाओं में बहुत प्रतिभा होती है जरूरत है की उन्हें सही दिशा मिले। प्रशिक्षण से हुनरमंद होने के बाद महिलाएं स्वयं सहायता समूहों में काम करके अच्छी अजीविका कमा सकती हैं तथा सवाबलम्बी बन प्रदेश के ग्रामीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।
इस दौरान उपस्थित एन.एस.आई.सी. प्रबन्धक लोकेश भाटिया ने महिलाओं को लघु उद्योगों व स्वयं सहायता समूह सम्बंधित जानकारी दी तथा सरकार द्वारा स्वरोजगार के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया और कहा कि एन.एस.आई.सी. का उद्देश्य हमेशा से ही उच्च गुणवत्ता प्रशिक्षण प्रदान करना रहा है।
उन्होंने बताया कि मण्डी के पुलघराट स्थित निगम के प्रशिक्षण केंद्र में भी समय समय पर सरकार द्वारा कम फीस में कंप्युटर, एकाउंटिंग व फैशन डिज़ाइनिंग जैसे ट्रेडों में ट्रेनिंग दी जा रही है जिसका बहुत से युवा लाभ उठा रहे हैं। समारोह में सभी प्रतिभागियों को मुख्यातिथि द्वारा प्रमाणपत्र व टेलरिंग किट्स बांटी गयी।
प्रशिक्षण का लाभ उठाने वाली महिलाओं ने एन.एस.आई.सी व नाबार्ड द्वारा दिए गए प्रशिक्षण की प्रशंशा की और गांव में ही प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए धन्यवाद किया। सरकार द्वारा स्वरोजगार के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी।
इस दौरान एन.एस.आई.सी. के परियोजना समन्वयक विनय कुमार, प्रशिक्षक मीना कुमारी, सुषमा
शर्मा, बीडीसी उपाध्यक्ष माया देवी, प्रधान सुनीता देवी, वार्ड सदस्य कुंता देवी, श्याम लाल व अन्य मौजूद
रहे।