चम्बा- भूषण गुरुंग
समोट बाजार के बीच मे लगा हुआ एटीएम लगभग चार पाँच दिनों से खराब होने के कारण लोगो को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पाँच बजे के बाद अगर किसी को जरूरी काम से या किसी बीमारी के चलते एटीएम से पैसे निकलवाने हो तो उनको पैसे निकलने के लिये लगभग 6 किलो मीटर का सफर कर सिहुंता जाना पड़ता है।
यहाँ आसपास के क्षेत्रो मे लगभग 10 से 15 पंचायते पड़ती है। जिसके लिए मात्र एक ही एटीएम लगा हुआ है। वही यहाँ के स्थानीय निवासियों ने मांग की है कि यहाँ पर औऱ भी बैंकों के एटीएम लगाए जाये ताकि लोगो को पैसे निकलने के लिये दूर न जाना पड़े। साथ में टुंडी में एसबीआई का एक औऱ एटीएम लगे ताकि लोगो को अछि सुबिधा मिल सके। पाँच बजे के बाद भी कैश निकलने मे कोई भी दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
समोट में लगा हुआ एटीएम खराब होने के कारण लोगों को बैंक के अंदर ही लाइन में लगकर अपना पैसे निकलवाना पड़ रहा है। लोगो का कहना है कि यदि एटीएम ठीक होता तो उनको घंटो बैंक मे लाइन मे नही लगना पड़ता।
जब इस बाबत जब समोट एस बी आई के बैंक के शाखा प्रबधक विशाल सूद से बात कि तो उन्होंने बताया कि एटीएम का एक हार्ड बोर्ड खराब होंने के चलते ये दिक्कत पेश आई है। उन्होंने बताया कि जिस दिन ये एटीएम खराब हुआ था ।उसी दिन चन्नई में कंपनी को बता दिया गया था। हार्ड बोर्ड खराब होने के चलते ये दिक्कतै पेश आई है। आज शाम तक ये रिस्टोर हो जायेगा तो जैसे ही डाटा रिस्टोर हो जायेगा उसी वक्त एटीएम को चालू कर दिया जायेगा।