कर्मचारी चयन आयोग ने एचआरटीसी बस कंडक्टर के 568 पदों को भरने के लिए दिसंबर 2019 में आवेदन मांगे थे। आवेदन आने के बाद आयोग ने 18 अक्तूबर 2020 को लिखित परीक्षा का आयोजन किया। लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 1882 अभ्यर्थियों को आयोग ने 23 मार्च 2021 से 15 अप्रैल 2021 तक और उसके बाद 18 से 19 जून 2021 तक आयोजित 15 अंकों की मूल्यांकन परीक्षा के लिए बुलाया।
हमीरपुर- व्यूरो- रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने गुरुवार को पोस्ट कोड 762 के तहत हिमाचल परिवहन निगम(एचआरटीसी) बस कंडक्टर भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। मेरिट के आधार पर 565 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। जबकि स्वतंत्रता सेनानी वार्ड से ओबीसी का एक और एससी आरक्षित श्रेणी के दो पद समेत कुल तीन पद खाली रह गए हैं।
आयोग ने एचआरटीसी बस कंडक्टर के 568 पदों को भरने के लिए दिसंबर 2019 में आवेदन मांगे थे। आवेदन आने के बाद आयोग ने 18 अक्तूबर 2020 को लिखित परीक्षा का आयोजन किया। लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 1882 अभ्यर्थियों को आयोग ने 23 मार्च 2021 से 15 अप्रैल 2021 तक और उसके बाद 18 से 19 जून 2021 तक आयोजित 15 अंकों की मूल्यांकन परीक्षा के लिए बुलाया। लिखित परीक्षा के दौरान नकल के दो मामले सामने आने पर काफी विवाद हुआ था।
कांगड़ा जिले के शाहपुर और शिमला जिला के परीक्षा केंद्रों में नकल के मामले सामने आए थे। इस मामले में पुलिस में केस तक दर्ज हुआ। पुलिस विभाग की लंबी जांच और सब डिवीजन एग्जाम को-ऑर्डिनेटर की रिपोर्ट के बाद प्रदेश सरकार को यह मामला भेजा गया था। प्रदेश सरकार की तरफ से हरी झंडी मिलने के बाद आयोग ने मेरिट सूची तैयार की और गुरुवार को भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया।
उधर, चयन आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि मेरिट के आधार पर 565 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है, जबकि आरक्षित श्रेणी के तीन पद खाली रह गए हैं। उन्होंने बताया कि नियमों के तहत ही आचार संहिता के दौरान यह परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है।
यहाँ क्लिक देख के देखे रिजल्ट