नूरपुर- देवांश राजपूत
नूरपुर में कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सुदर्शन शर्मा ने प्रेसवार्ता के दौरान प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए,, एम फॉर्म ,, पर दोहरी नीति का आरोप लगाया।सुदर्शन शर्मा ने प्रदेश के तमाम सरकारी ठेकेदारों का पक्ष लेते हुए ठेकेदारों की मांग को उचित ठहराया ।
प्रदेश प्रवक्ता ने सरकार की नीति पर हैरानी जताते हुए बताया कि यदि प्रदेश में हो रहे तमाम निर्माण सामग्री पर 05% कर प्राप्त करने का प्रावधान है तो प्रदेश में बिक रहा सीमेंट का प्रति बैग पर,प्रति ईंट ट्रक जोकि बाहरी राज्यों से निर्माण सामग्री हिमाचल प्रदेश में बिक्री के लिए उपयोग में आती है उस तमाम निर्माण सामग्री पर भी एम फॉर्म के माध्यम से कर लिया जाना चाहिए।
क्योंकि यदि ठेकेदारों द्वारा प्रयोग में भवन ,रोड निर्माण सामग्री हेतु किए गए उपयोग पर एम फॉर्म के माध्यम से कर प्राप्त किया जा रहा है तो अन्य राज्यों से हिमाचल प्रदेश में ईंट,सीमेंट पर प्रति बैग एम फॉर्म की तर्ज पर कर क्यों नही लिया जाता।
क्योंकि भवन निर्माण सामग्री,सड़क निर्माण सामग्री यदि बाहरी राज्यों या सीमेंट प्लांट सामग्री तैयार करता है तो उन तमाम कंपनीज को उसी स्थिति से गुजरना पड़ता है। जिस स्थिति से ठेकेदार गुजरते है।
फिर यह एम फॉर्म का झमेला ठेकेदारों से ही क्यों लिया जा रहा है ? या तो उन तमाम बड़ी कंपनी जो कि मैन्युफैक्चर है उनसे भी एम फॉर्म के माध्यम से कर अदायगी की जाए। अन्यथा प्रदेश सरकार ठेकेदारों से भी एम फॉर्म के माध्यम से कर अदायगी प्रथा बंद की जाए।