जीवन में पोषण के महत्व की दी जाएगी जानकारी
पधर, 29अगस्त – अजय सूर्या
एसडीएम पधर हिमानी शर्मा ने बताया कि 1 सितंबर से 30 सितंबर तक 7वां राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन बाल विकास परियोजना द्रंग के सभी आगनवाड़ी केंद्रों में किया जाएगा। पोषण माह के दौरान लोगों को जीवन में पोषण के महत्व व सही पोषण के बारे में जानकारी दी जाएगी। लोगों को पोषण के प्रति जागरूक करने हेतु खंड वृत्त तथा आंगनबाड़ी स्तर पर विभिन्न विभागों की सहभागिता से भिन्न-भिन्न गतिविधियां भी इसी के साथ आयोजित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि इस दौरान आगनवाड़ी कार्यकर्ता हर घर जाकर एनीमिया पर जागरूकता, शारीरिक विकास मापन, सही पूरक आहार, प्रारंभिक बाल विकास के बारे जागरूक करेंगी। उन्होंने बताया कि विभाग के द्वारा सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में शत प्रतिशत विकास निगरानी की जायेगी और पारंपरिक व्यंजनों में ( विशेष मोटा अनाज) के फायदे और एनीमिया का शिविर लगाया जाएगा। जिसमें बच्चों महिलाओं और किशोरियों का स्वास्थ्य चेक किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सभी पर्यवेक्षकों के माध्यम से परियोजना द्रंग की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए हैं कि एक सितंबर से 30 सितंबर तक मनाए जाने वाले पोषण माह की तैयारी विभाग द्वारा जारी दिनवार गतिविधियों की सूची के अनुसार सुनिश्चित करना आज से ही शुरू कर दे।