नूरपुर – स्वर्ण राणा
पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे पर भडवार में सोमवार को बड़ा हादसा पेश आया है, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार हेतु सिविल अस्पताल नूरपुर भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार नूरपुर के भडवार चौक में एक साथ तीन गाडिय़ां आपस में टकरा गईं और चार महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौका पर पहुंच गई है और जांच में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी अनुसार भडवार चौक पर सडक़ किनारे एक आल्टो गाड़ी खड़ी थी, जिसमें तीन महिलाएं सवार थीं। पीछे से आ रही इनोवा गाड़ी ने खड़ी आल्टो को टक्कर मार दी, जिससे आल्टो में बैठी तीनों महिलाएं घायल हो गईं।
इसके बाद एक अन्य आल्टो ने पीछे से इनोवा को टक्कर मार दी, जिससे आल्टो में सवार एक लडक़ी घायल हो गई। घटनास्थल पर लोगों का हुजूम एकत्रित हो गया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।