एक महीने में सभी बीमारियों से पाएं मुक्ति – वैद्य कूड़ा राम जी
हिमखबर डेस्क
हिमाचल प्रदेश के जाने-माने पूर्वजों एवं पीढ़ियों के समय के वैद्य कूड़ा राम जी जो कि पिछले कई वर्षों से आयुर्वेदिक देसी जड़ी बूटियों द्वारा सभी प्रकार की बीमारियों पथरी, बवासीर, शुगर, ब्लड प्रेशर, हाई ,लो का इलाज, बालों का झड़ना ,महिलाओं की हर बीमारियां, मर्दाना रोग, गंजापन, बालों का झड़ना, कोलेस्ट्रोल का बढ़ना, स्वास रोग , पेशाब में प्रोस्टेट का बढ़ना, किडनी रोग ,लिवर रोग, गठिया इत्यादि अनेक प्रकार की बीमारियों का समाधान करते आ रहे हैं।
आज तक बहुत से लोगों ने दूर दूरवर्ती क्षेत्र से आकर अपनी बीमारियों से मुक्ति प्रदान की है। वैद्य जी द्वारा 15 दिन और एक महीने का यह कोर्स रोगी को उपचार के लिए दिया जाता है।
रोगी जब बुलाया जाए तब हॉस्पिटल की रिपोर्ट साथ में लेकर आए। निश्चित ही 15 दिन, एक महीने में सभी बीमारियों से मुक्ति पाएं ।
यदि आप भी इन बीमारियों से समाधान पाना चाहते हैं, तो अपना टोकन नंबर ,अपने पेशेंट का नाम सहित आज ही अपना स्लॉट बुक कर सकते हैं।
अधिकतर जानकारी के लिए रोगी /व्यक्ति 9317083047 पर भी संपर्क कर सकते हैं।