काँगड़ा – राजीव जस्वाल
एसडीएम कांगड़ा सोमिल गौतम ने कांगड़ा उपमंडल के लोगों को आने वाले त्योहार दीपावली की शुभकामनाएं दी है साथ ही उन्होंने बताया कि दीवाली के दौरान कांगड़ा उपमंडल में प्रशासन द्वारा पटाखों की बिक्री के लिए स्थान क्रमशः नगर परिषद मैदान कांगड़ा, हर हर महादेव मैदान नजदीक ग्राम पंचायत भवन गगल, काहलियां मैदान नजदीक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लंज व मैदान नजदीक पटवार भवन हारचकिया चिन्हित किए गए हैं।
नगर परिषद मैदान कांगड़ा, हर हर महादेव मैदान नजदीक ग्राम पंचायत भवन गगल, में पटाखों की बिक्री के लिए अनुमति हेतु आवेदन 9/11/2023 तक किसी भी कार्य दिवस पर उपमंडल अधिकारी कांगड़ा के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद किसी प्रकार के आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
एसडीएम कांगड़ा ने बताया कि केवल ग्रीन पटाखे बेचने की अनुमति होगी जिससे पर्यावरण को पटाखों से होने वाले प्रदूषण से बचाया जा सके। चिन्हित स्थानों पर पटाखों को बेचने की अनुमति सुबह 10:00 बजे से रात 8:00 बजे तक होगी।
साथ ही उन्होंने बताया कि दिवाली वाले दिन पटाखों को चलाने के लिए रात 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक का समय रहेगा।