हिमखबर डेस्क
इंडियन कोस्ट गार्ड में शामिल होने का सुनहरा मौका आ गया है। इंडियन कोस्ट गार्ड ने 2027 बैच के लिए 170 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए असिस्टेंट कमांडेंट जीडी, टेक्निकल मैकेनिकल, टेक्निकल इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स के पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।
आवेदन की आखिरी तारीख 23 जुलाई तक है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। बता दें कि इस भर्ती के लिए केवल पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।
आयुसीमा:
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवारों की आयु की गणना पहली जुलाई, 2026 के आधार पर की जाएगी। उम्मीदवारों की जन्मतिथि पहली जुलाई, 2001 से 30 जून, 2005 के बीच में होनी चाहिए।
योग्यता:
- कमांडेंट जनरल ड्यूटी (जीडी) पद के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर की डिग्री कम से कम 60 प्रतिशत प्राप्त अंकों के साथ होनी चाहिए। साथ ही बारहवीं कक्षा में मैथ्स और फिजिक्स की पढ़ाई की होनी चाहिए।
- टेक्निकल पदों के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में इंजीनियरिंग डिग्री बीई/बीटेक होनी चाहिए। साथ ही बारहवीं कक्षा में मैथ्स और फिजिक्स की पढ़ाई की होनी चाहिए।
पदों का विवरण
- जनरल ड्यूटी (जीडी) 140 पद
- टेक्निकल (इंजीनियरिंग/ इलेक्ट्रिकल) 30 पद