नूरपुर – स्वर्ण राणा
9 हिमाचल प्रदेश बटालियन एनसीसी डलहौजी द्वारा वर्ष 2025 के लिए एनसीसी के ‘ए’ सर्टिफिकेट परीक्षा के लिए राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर के परीक्षा केंद्र में जिला चंबा से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टुंडी, सिंहुता, चुवाडी एवं जिला कांगड़ा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजा का तालाब, रैहन, नूरपुर, इंदौरा, गनोह, राजा का बाग, विजय मेमोरियल स्कूल इंदौरा तथा प्रताप वर्ल्ड स्कूल इंदौरा से 304 एनसीसी कैडेट्स परीक्षा में शामिल हुए।
परीक्षा में लिखित और प्रयोजन विषयों जैसे ड्रिल, मैप रीडिंग, वेपन ट्रेनिंग, एफसी बीसी आदि का समावेश था। इस परीक्षा में बटालियन के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल पंकज गुरुंग के निर्देशन में इस परीक्षा का शांतिपूर्वक और अनुशासन के साथ आयोजन किया गया।
एनसीसी ‘ए’ सर्टिफिकेट परीक्षा में प्रीजाइडिंग ऑफीसर लेफ्टिनेंट कर्नल पंकज गुरुंग तथा बोर्ड ऑफिसर लेफ्टिनेंट सुरजीत कुमार एएनओ राजकीय महाविद्यालय नूरपुर एवं 9 हिमाचल प्रदेश बटालियन डलहौजी के सूबेदार जसपाल सिंह, सुबेदार पवन कुमार, हवलदार ऋषि कुमार, नायक सागर राई, नायक जगरूप तथा विजय मेमोरियल स्कूल की सीटीओ शेफाली की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
इसके साथ-साथ सभी 11 पाठशाला से आये एनसीसी एएनओ एवं सीटीओ ने भी परीक्षा के सफल आयोजन में उपस्थिति दर्ज करवाई। महाविद्यालय नूरपुर के अंडर ऑफिसर सोनिया, सारजेंट साहिल एवं रोहित के साथ महाविद्यालय के 15 अन्य कैडेट भी परीक्षा के सफल आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। बटालियन के प्रशासनिक अधिकारी पंकज गुरुंग ने सभी एनसीसी कैडेट्स को एनसीसी ‘ए’ सर्टिफिकेट के नौकरियों में मिलने वाले विभिन्न फायदों के बारे में जानकारी दी।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल ठाकुर ने भिन्न भिन्न स्कूलों से आए कैंडिडेट्स को जीवन में अनुशासन के महत्व तथा एनसीसी के सर्टिफिकेट्स का नौकरियां तथा अन्य परीक्षाओं में मिलने वाले फायदों एवं महत्व के बारे में अवगत करवाया।
अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य एवं वरिष्ठ आचार्य सीमा ओहरी ने एनसीसी के ‘ए’ सर्टिफिकेट परीक्षा 2025 के सफल आयोजन के लिए बटालियन के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल पंकज गुरुंग को बधाई दी।