आम लोगों की समस्याओं का समाधान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता- इंद्र दत्त लखनपाल

--Advertisement--

विधायक ने ग्राम पंचायत झंझियानी के गांव कमलेहड़ी में सुनीं जनसमस्याएं

हमीरपुर 06 फरवरी – हिमखबर – डेस्क

बड़सर के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने सोमवार को ग्राम पंचायत झंझियानी के गांव कमलेहड़ी में लोगों की समस्याएं सुनीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आम लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।

इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार गांव, गरीब, किसान और आम आदमी की सरकार है। उन्होंने कहा कि वह लगातार बड़सर विधानसभा क्षेत्र के गांवों का दौरा कर रहे हैं और जनसमस्याओं की सुनवाई कर रहे हैं।

इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए सभी विभागों के अधिकारियों को विकासात्मक योजनाओं का खाका तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं और इनमें से कई योजनाओं के संबंध में विधायक प्राथमिकता की बैठक में भी चर्चा हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि आगामी बजट में इन योजनाओं के लिए पर्याप्त धनराशि का प्रावधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बड़सर में मिनी सचिवालय का कार्य युद्धस्तर पर करवाया जा रहा है। इससे क्षेत्रवासियों को एक ही छत के नीचे कई सरकारी विभागों की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके अलावा राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल सहित क्षेत्र की कई अन्य बड़ी योजनाओं पर भी तेजी से कार्य किया जा रहा है।

इस अवसर पर विधायक ने गांववासियों की कई समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया और अन्य समस्याओं के निपटारे के लिए भी अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इससे पहले कमलेहड़ी में पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने विधायक का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव कृष्ण चंद, ग्राम पंचायत झंझियानी की प्रधान अंजना शर्मा, ममता कुमारी, ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष राधा देवी, कांग्रेस नेता संसार चंद पटियाल, अश्विनी शर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी राजीव पटियाल, जगदीश ठाकुर, क्षेत्र के पंचायत जनप्रतिनिधि और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

दिहाड़ी में 60 रुपए की ऐतिहासिक बढ़ोतरी से आत्मनिर्भर हिमाचल की संकल्पना हो रही साकार

ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को मिला संबल, महिला सशक्तिकरण की...

सिद्धपुरघाड़ में सात दिवसीय NSS शिविर का समापन

ज्वाली - शिवू ठाकुर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिद्धपुरघाड़ स्कूल...

Himachal Assembly Winter Session : सदन में 243 सवाल 14 विधेयक पारित

हिमाचल विधानसभा के इतिहास में पहली बार शुरू हुआ...

कांगड़ा इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने किया विधानसभा धर्मशाला का दौरा

धर्मशाला - हिमखबर डेस्क  उपमण्डल शाहपुर के तहत पड़ते कांगड़ा...