आटा चक्की की शॉकेट की चपेट में आई नौ साल की बच्ची, दुपट्टा फंस जाने से मासूम की मौत
व्यूरो रिपोर्ट
ग्राम पंचायत गोइस के तहत आने वाले खोरड गांव में प्रवासी मूल के परिवार की 9 वर्षीय बच्ची की आटा चक्की के बाहर निकली सॉकेट की चपेट में आने से मौत हो गई है। मासूम वहां नल से पानी भर रही थी और उसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया तथा वह आटा चक्की से बाहर की तरफ से निकली सॉकेट की चपेट में आ गई।
दुपट्टा सॉकेट में फंस जाने के कारण बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर क्षेत्र के लोगों का जमघट लग गया तथा बच्ची के परिजन भी मौके पर पहुंचे।
मृतका की पहचान मनीषा कुमारी उम्र 9 साल पुत्री राजेश साहनी निवासी गांव गोसाईटोल डाकघर टोलपत्ती तहसील राजनगर जिला मधुबनी बिहार के रूप में हुई है। मृतका राजकीय प्राथमिक पाठशाला गलोड में पांचवीं की छात्रा थी।
रितिका का पिता दिहाड़ी मजदूरी का काम करता है। मिली जानकारी के अनुसार 9 वर्षीय बच्ची खोरड़ क्षेत्र में आटा चक्की के पास पानी भर रही थी।
इसी दौरान बच्ची का पांव फिसला और वह आटा चक्की से बाहर निकली हुई सॉकेट की चपेट में आ गई। दुपट्टा सॉकेट में फंस जाने के कारण बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस सहायता कक्ष गलोड से कर्मचारी तथा पुलिस थाना बड़सर से एसएचओ प्रवीण राणा मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों सहित अन्य लोगों के बयान कलमबद कर शव को कब्जे में लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर भेजा गया है।
पुलिस थाना परिसर के प्रभारी प्रवीण राणा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बच्ची का पांव फिसलने से यह हादसा पेश आया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।