केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर करेंगे शुभारंभ, मुख्यमंत्री सुक्खू भी रहेंगे मौजूद
शिमला – नितिश पठानियां
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा कार्य व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर हिमाचल दूरदर्शन की 24 घंटे सेवाओं का गुरुवार को शिमला में शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू विशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
हिमाचल प्रदेश के बहुत से लोग देश के भिन्न राज्यों व विदेशों में रहते हैं और बहुत समय से उनकी मांग थी कि प्रदेश के जुड़े कार्यक्रमों को भी देख सकें।
इसी मांग को देखते हुए माच, 2019 में जहां दूरदर्शन केंद्र शिमला से होने वाले स्थानीय प्रसारण को सेटेलाइट फुटप्रिंट देते हुए प्रसार भारती नेटवर्क के डीटीएच प्लेटफॉर्म डीडी फ्री डिश पर जगह दी गई।
वहीं अप्रैल, 2020 से स्थानीय प्रसारण और डीडी होम के मिश्रण के साथ 24&7 ऑपरेशंस शुरू हुआ। वर्तमान में डीडी हिमाचल प्रदेश तीन से लेकर सात बजे तक प्रादेशिक कार्यक्रम व समाचार प्रसारित करता है।
राज्य के लोगों की जनभावना और आकांक्षाओं को मूर्त रूप देने के लिए, हिमाचल प्रदेश राज्य के विविध आयामों से लोगों को और मजबूती एवं प्रभावी तरीके से परिचित कराने के लिए राज्य के कलाकारों को एक मंच प्रदान करने और युवाओं की रचनाशीलता को अवसर प्रदान करने के लिए 24&7 दूरदर्शन हिमाचल को 24&7 किया जाना पूरे प्रदेश के लिए हर्ष का विषय है।
गौर हो कि सात जून, 1995 को दूरदर्शन के शिमला केंद्र की स्थापना की गई थी। शुरुआती तौर पर इसका प्रसारण केवल आधे घंटे था, जिसे आठ अक्तूबर, 2000 को बढ़ाकर दो घंटे और बाद में चार घंटे कर दिया गया। वर्तमान में इस चैनल पर चार घंटे स्थानीय कार्यक्रम और बाकी समय डीडी न्यूज़ प्रसारित किया जाता है।
‘डीडी हिमाचल’ राज्य के विविध आयामों, जैसे कि सांस्कृतिक इतिहास, कला- संस्कृति, साहित्य, व्यक्तित्व, समाचार और समसामयिक मामलों से जुड़े कार्यक्रमों का प्रसारण करता है।