नेहरनपुखर – शिव गुलेरिया
आई टी आई नेहरनपुखर में प्रधान मंत्री राष्ट्रीय एप्रेंटिक्सशिप मेले का आयोजन किया गया।
जिसमें महिंद्रा एंड महिंद्रा, राम पिस्टन राजयस्थान व सरकारी विभागों, निगमों एवं सरकारी व निजी संस्थानों के आधिकारियो नें भी अपनी उपस्तिथि दर्ज करवाई ।
इस प्रधान मंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेले में 98 युवाओं ने भाग लिया व कंपनी द्वारा 46 युवाओं का चयन किया गया ।
ये मेला भारत सरकार के कौशल विकास और उदायमिता मंत्रालय के अंतर्गत एन एस टी आई शिमला के प्रधानचार्य के देख रेख में संपन्न हुआ।
उक्त जानकारी आई टी आई नेहरनपुखर के प्रधानाचार्य ललित मोहन ने दी