आईटीआई के प्रधानाचार्य पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप, महिला ने कमेटी को भेजी शिकायत

--Advertisement--

आईटीआई के प्रधानाचार्य पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप, महिला ने कमेटी को भेजी शिकायत

नालागढ़/सोलन – रजनीश ठाकुर

एक महिला ट्रेनर ने प्रधानाचार्य पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने विभाग की योजना उत्पीड़न कमेटी को इसकी शिकायत की है। शिकायत पत्र में महिला ने बताया कि वह नालागढ़ माॅडल आईटीआई में ट्रेनर है।

महिला ने बताया कि पिछले कुछ समय से संस्था के प्रधानाचार्य उसके साथ यौन उत्पीड़न कर रहे हैं। उन्हें बिना काम से ऑफिस में बुलाया जाता है। जब मैंने प्रधानाचार्य का ऑफर स्वीकार नहीं किया तो उसी दिन से मेरा उत्पीड़न किया जाने लगा। उसके बाद कॉन्ट्रैक्ट कैंसल करने व नौकरी से निकालने की धमकियां मिलने लगीं।

महिला ने बताया कि इसकी शिकायत तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक से भी की गई। विभाग की महिला उत्पीड़न कमेटी की ओर से 22 अप्रैल को इसकी सुनवाई रखी गई है।

प्रधानाचार्य के बोल 

उधर, संस्थान के प्रधानाचार्य ने बताया कि यह केवल उन्हें बदनाम करने की साजिश है। फरवरी में संस्थान के 4 कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए लिखा गया था। ऊपर से उक्त कर्मचारी के लैक्चर भी शाॅर्ट हैं। जब इन कर्मचारियों को यह पता चला कि उनके खिलाफ कार्रवाई होनी है तो उन्होंने रिकार्ड में पहले टैंपरिंग की, जिसकी सीसीटीवी फुटेज उनके पास है।

उसके बाद रिकार्ड फाड़ दिया गया और सबूत मिटाने का प्रयास किया गया। अपने ऊपर कार्रवाई की तलवार लटकी देख कर उनकी कई जगह पर उत्पीड़न की शिकायत भेज दी गई है। उन्होंने कोई उत्पीड़न नहीं किया है। इससे पहले भी दबाव बनाया गया था तथा उन्हें पुलिस की मदद भी लेनी पड़ी। अब इसकी सुनवाई 22 अप्रैल को है। जिसमें सच्चाई सामने आ जाएगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related