अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार नहीं, खीर गंगा जा रहे लोग

--Advertisement--

बैजनाथ, राजीव

कोरोना के दौर ने एक बार फिर से ऐतिहासिक शिव मंदिर के नीचे विनबा खड्ड के किनारे पर स्थित खीर गंगा घाट के महत्व को बढ़ा दिया है। अपने स्वर्गीय परिजनों के अस्थि विसर्जन को लेकर एक बार फिर से खीर गंगा घाट पर लोगों का बड़ी संख्या में आना जाना शुरू हो गया है और रोजाना चार समीपवर्ती विधानसभा क्षेत्रों और अन्य दूरदराज स्थानों से लोग अस्थि विसर्जन के लिए खीर गंगा घाट में दस्तक दे रहे हैं।

इतने वर्षों में किसी भी राजनीतिक, प्रशासन और सामाजिक संगठन ने इस घाट के महत्व को अहमियत नहीं दी है। घाट में सुविधाएं जुटाने और इसकी सुंदरता को निखारने को लेकर आए दिन राजनेता घोषणाएं करते आए हैं, लेकिन वर्तमान में हालात बदतर बने हुए हैं। घाट के चारों तरफ गंदगी है। अस्थियों के विसर्जन के लिए भी स्वच्छ और उपयुक्त स्थान नहीं है। लोग खड्ड में पत्थरों से अस्थियों का विसर्जन कर रहे हैं। मंदिर न्यास का कोई भी कर्मचारी इस घाट पर नजर नहीं आता है।

क्या है खीर गंगा घाट का महत्व
मान्यता है कि ऐतिहासिक शिव मंदिर का निर्माण द्वापर युग में पांडवों ने किया था और 88 एडी में इसका जीर्णोद्धार हुआ था। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार खीर गंगा घाट का निर्माण भी मंदिर के साथ हुआ था। मंदिर पुजारी सुरिंद्र आचार्य के अनुसार पांडव जब अपने अज्ञातवास के दौरान मंदिर का निर्माण कर रहे थे,

उस समय वे मंदिर के नीचे गंगा घाट का निर्माण करना चाहते थे, लेकिन सूर्य के उदय होने के कारण गंगा घाट का निर्माण नहीं हो सका था। आज भी खीर गंगा घाट के पानी से शिवलिंग के स्नान के बाद ही रोजाना आरती होती है और ब्रिटीश काल में कथोग चश्मे और घाट के पानी को वायसराय के आदेशों पर लाहौर ले जाया जाता था।

जिला पर्यटन अधिकारी सुनयना शर्मा ने बताया कि घाट को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए योजना तैयार की गई है और दस्तावेजों को आगे भेजा गया है। बजट स्वीकृत होने के बाद ही कार्य संभव है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के 70 पदों के लिए साक्षात्कार 27 को

हिमखबर डेस्क  एसआईएस इंडिया लिमिटेड आरटीए हमीरपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड...

धर्मशाला में 30 अक्तूबर से लेकर 02 नवंबर के बीच किया जाएगा फिल्म महोत्सव का आयोजन: शिल्पी बेक्टा

हिमखबर डेस्क  एडीएम शिल्पी बेक्टा ने आज धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय फिल्म...