असम में ड्यूटी के दौरान चम्बा के एस.एस.बी. जवान की मौत

--Advertisement--

सिहुंता,सुरजीत सिंह देवल

उपमण्डल चुवाड़ी की तहसील सिहुंता के तहत एक एस.एस.बी. जवान की ड्यूटी के दौरान पूर्वोत्तर राज्य असम में मौत हो गई। शनिवार को जवान का शव पैतृक गांव पहुंचेगा। इस सारे मामले को लेकर मंडल मुख्यालय वाडी के लोगों ने भी उनकी मौत पर हार्दिक दुख जताया है। हरबंस शर्मा चुवाड़ी कॉलेज के छात्र रहे हैं तथा 1994 95 में इस कॉलेज में पढ़ाई कर चुके हैं ऐसे में उनके समय में पढ़ाई करने वाले तथा उनके दोस्त पुरुषोत्तम शर्मा, अजय चंबियाल , संजीव शांडिल्य, आशु शर्मा, गौरव महाजन, दीपक शर्मा तथा राकेश राकू आदि ने उनकी मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

हंसमुख स्वभाव के हरबंस हमेशा जहां हंसते रहते थे तो वही अपनी बातों से लोगों को भी हंसने पर मजबूर कर दिया करते थे, लेकिन वही हरबंस आज परिजनों समेत अपने जानने वालों को मायूस कर चले गए। समोट क्षेत्र के हलदेहड़ गांव के 44 वर्षीय एस.एस.बी. जवान की बीमारी के चलते विगत दिन गुवाहाटी में मौत हो गई। हलदेहड़ गांव के हरबंस लाल शर्मा पुत्र स्व. शक्ति शर्मा की कुछ समय पहले ही गुवाहटी में तैनाती हुई थी। वह लंबे समय से शुगर की समस्या से पीड़ित थे। बीते दिनों एकदम से उन्हें पेट मे दर्द हुई और जब अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया तो वहां पर उनकी मौत हो गई।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...