शाहपुर – नितिश पठानियां
अवर ऑन इंग्लिश स्कूल शाहपुर क्षेत्र का एकमात्र विद्यालय है, जिसके बच्चे हर साल विभिन्न प्रतियोगिताओं में चयनित होकर के विद्यालय का, अपने पेरेंट्स का और इलाके का मान बढ़ाते हैं। 2022 में अंशुल ने IIT रोपड़ 2023 में हिमांशी पठानिया ने M.B.B.S. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हमीरपुर और 2024 में विद्यालय के छात्र नितिन राणा ने HAS में चयनित होकर पूरे इलाके का नाम रोशन कर दिया है।
विद्यालय में बास्केटबॉल कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट, नेट प्रैक्टिस क्रिकेट पिच, टेबल टेनिस आदि सब प्रकार के खेलों की सुविधा उपलब्ध है। इस क्षेत्र का एकमात्र विद्यालय जिसने फरवरी 2025 में इंटर स्टेट स्पीड बॉल खेल का आयोजन अपने कैंपस में करवाया जिसमें विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों ने भाग लिया।
मई 2025 में बिहार में होने वाले नेशनल यूथ गेम्स में विद्यालय के खिलाड़ियों को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। विद्यालय के कई छात्र राज्य स्तर पर और राष्ट्रीय स्तर पर फुटबॉल के खिलाड़ी हैं और वर्तमान में रुद्रांश पठानियाॅ क्रिकेट के क्षेत्र में एक जाना माना नाम है।
अधिकतर विद्यालयों ने यह अफवाह फैलाकर कि अवर ऑन बहुत महंगा है अपनी फीस हमसे भी ज्यादा कर दी हैं। इसलिए अपने बच्चों को कहीं भी दाखिल करवाने से पहले एक बार स्कूल में पधारें और अपनी आंखों से स्कूल में मौजूद हर प्रकार की सुविधाओं को देखें और बाकी स्कूलों से स्कूल का फीस स्ट्रक्चर कंपेयर करें।
इसलिए एक बार अपने बच्चों के विद्यालय से यह जानकारी अवश्य प्राप्त करें कि उनके बच्चे आज तक कहां-कहां सेलेक्ट हुए हैं। इसलिए देर ना करें और एडमिशन के लिए अभी संपर्क करें – 9882562212 & 9193700005