गुस्साए मुख्यमंत्री बोले, मैं सीएम हूं, आतंकवादी नहीं, प्रधानमंत्री मोदी का जवाब मुझे भी तो रोका गया था
पंजाब- भुपिंद्र सिंह राजू
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के हेलिकाप्टर को सोमवार को चंडीगढ़ के राजेंद्र पार्क से उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी गई। ऐसा इसलिए हुआ है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मूवमेंट के चलते इलाके में नो फ्लाई जोन लगाया गया है।
दरअसल कांग्रेस नेता राहुल गांधी की चुनावी रैली में शामिल होने के लिए सीएम चन्नी को पंजाब के होशियारपुर जाना था। वहीं, पीएम मोदी जालंधर में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। सीएम चन्नी के चौपर को उड़ान की इजाजत नहीं मिलने से वह होशियारपुर में राहुल गांधी की रैली में शामिल नहीं हो सके।
इसके बाद सीएम चन्नी के हेलिकाप्टर को सुजानपुर से भी उड़ान भरने से रोक दिया गया। तक सीएम चन्नी जालंधर जाना चाहते थे, जहां पीएम नरेंद्र मोदी की रैली थी। एक ही दिन में दो बार हेलिकॉप्टर रोके जाने के बाद सीएम चन्नी भड़क गए।
उन्होंने कहा कि राजनीतिक वजहों से मुझे प्रचार नहीं करने दिया जा रहा। मैं प्रदेश का मुख्यमंत्री हूं, कोई आतंकवादी नहीं। इधर, पीएम नरेंद्र मोदी ने भी जालंधर की रैली में इस विवाद का जिक्र किया। मोदी ने कहा कि जब वह गुजरात के सीएम थे और उन्हें भाजपा ने पीएम उम्मीदवार बनाया था, तब पठानकोट से हिमाचल में प्रचार के लिए जाते वक्त उनका हेलिकाप्टर रोक दिया गया था।
मोदी ने कहा कि तब कांग्रेस के युवराज (राहुल गांधी) अमृतसर में कहीं आ रहे थे। तब उनकी वजह से मेरा हेलिकाप्टर नहीं उड़ने दिया गया, जबकि वह सिर्फ एक सांसद थे। इस वजह से मुझे हिमाचल प्रदेश में दो रैलियां रद्द करनी पड़ी थीं। उन्हें सत्ता का इतना घमंड था।
इस मामले में भाजपा नेताओं का कहना है कि यह पीएम की सुरक्षा का मामला है। सीएम को इस पर सियासत नहीं करनी चाहिए। इधर, सीएम चन्नी के हेलिकॉप्टर को उड़ान भरने की इजाजत नहीं दी गई, तो उन्हें सड़क मार्ग से ही जाना पड़ा।