धर्मशाला – राजीव जस्वाल
पहाड़ों में घूमने के शौकीन पर्यटकों के लिए पर्यटन नगरी धर्मशाला का प्रसिद्ध् त्रियुंड ट्रैक अप्रैल में खोल दिया जाएगा। इसके बाद कोई भी पर्यटक त्रियुंड की यात्रा कर सकता है। गर्मियों के मौसम में यहां हजारों की संख्या में देश और विदेश के पर्यटक आते हैं।
यहां के लिए मैक्लोडगंज से करीब 9 किलोमीटर का पैदल सफर तय करने के लिए लोगों को करीब चार से पांच घंटे का समय लगता है। इसके अलावा पर्यटक गलू माता मंदिर तक गाड़ी में जा सकते हैं। इससे करीब दो किलोमीटर से अधिक का सफर कम हो जाता है। अप्रैल माह से लेकर दिसंबर तक पर्यटक यहां टैकिंग का आनंद लेते हैं।
त्रियुंड में वन विभाग के रेस्ट हाउस के अलावा वहां पर निजी कैपिंग साइट भी तैयार की गई हैं। कोरोना के चलते करीब दो साल से त्रियुंड आने वाले पर्यटकों की संख्या में कमी आई थी, लेकिन इस बार कोरोना की स्थिति और मौसम का मिजाज ठीक रहा तो त्रियुंड में आने वाले पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा।
15 अप्रैल तक खोल दिया जाएगा त्रियुंड ट्रैक
वन विभाग के डीएफओ संजीव कुमार ने कहा कि 15 अप्रैल तक त्रियुंड ट्रैक को पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। इस दौरान गलू चेकिंग पोस्ट पर त्रियुंड जाने वाले पर्यटक और स्थानीय लोगों का पंजीकरण करने के बाद आगे भेजा जाएगा। वहीं, त्रियुंड जाने वाले पर्यटकों को अपने साथ प्रशिक्षित गाइड ले जाना चाहिए।