चम्बा- भूषण गुरुंग
पुलिस थाना चुवाड़ी के तहत हुए एक हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गत रात चुवाड़ी कैंथली मार्ग पर देर रात करीब 10 बजे हुए एक हादसे में टैम्पो अनियंत्रित होकर कलम खड्ड में जा गिरा। हादसे के दौरान टैम्पो में सिर्फ चालक मौजूद था। हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया तथा उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक युवक की पहचान 19 वर्षीय हरभजन सिंह के रूप में हुई है। मृतक कैंथली क्षेत्र का था तथा हादसे के वक़्त चुवाड़ी की ओर आ रहा था। इस दौरान कुडनू के समीप टैम्पो अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गया।
उधर पुलिस थाना चुवाड़ी के प्रभारी रमन चौधरी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शव का आज पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।