चम्बा- भूषण गुरुंग
ग्राम पंचायत करयास के मंझलु गांव में अचानक आग लगने से चार परिवार हुए प्रभावित। आग लगने के कारणों का कोई पता नहीं लग पाया है आशंका जताई जा रही है कि आग विजली के शॉट सर्किट होने से लगी होगी। लाखो रुपये का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की करीब एक बजे ग्राम पंचायत के कर यास के मंझालु गांव में आग लग गई जिससे चार कमरे पूर्ण रूप से जल गये और तीन कमरों और एक स्टोर को भी नुकसान हुआ है। इस आगजनी से केवल ऑपरेटर राम सिंह को सब से ज्यादा नुकसान होने के साथ साथ बेरोजगारी का सामना भी करना पड़ सकता है।
जानकारी के मुताबिक देवी सिंह पुत्र जयचन्द, राम सिंह पुत्र देवी सिंह, बुद्धिराम पुत्र जय चन्द और जवाहर चन्द पुत्र भानी चन्द चार परिवार बेघर हो गए हैं। आग से लाखों का नुकसान हुआ है। कर यास के तीन चार गांवों के लोगों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों ने बताया अगर समय पर ग्रामीण इकठ्ठे नहीं होते तो नुकसान और भी हो सकता था। प्रशासन के तरफ से कोई एक कर्मचारी करके के दस हजार की राहत राशी देकर के चला गया। प्रभावितों के पास खाने को राशन भी नहीं है। कुछ जल गया और जो बचा था वह खराब हो गया हैं।
उपमण्डल अधिकारी पांगी रजनीश शर्मा से जानकारी हासिल करने के लिए फोन किया, तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। आवसीय आयुक्त पांगी बलवान चन्द ने बताया जानकारी के मुताबिक पशुओं का चार रखा हुआ स्टोर जला हुआ है। बाकी जानकारी हासिल की जा रही है। पूर्ब जनजातिय सलाहकार समिति के सदस्य किशन चोपड़ा ने बताया मकान के तीसरी मंजिल में आग लगने से चार कमरे जल गये और दूसरी मंजिल में भी नुकसान हुआ है। मकान के चार परिवारों हिस्से दार हैं। उन्होंने ने सरकार से प्रभावित परिवारों को उचित मुआबजा देने की भी मांग की है।