अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर द्रोणाचार्य कॉलेज में ली शपथ, नशा मुक्त समाज बनाने के लिए सभी वर्गों का रचनात्मक सहयोग जरूरी : डॉ प्रवीण
शाहपुर – नितिश पठानियां
अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के अवसर पर द्रोणाचार्य कॉलेज रैत में रेड रिबन क्लब के सौजन्य से एनएसएस यूनिट ने “नशामुक्त भारत अभियान” के तहत नशामुक्त समाज बनाने की शपथ दिलाई। साथ ही अन्तरसदनीय भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ।
गौरतलब है कि इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस ‘साक्ष्य स्पष्ट है: रोकथाम में निवेश करें’ थीम के साथ मनाया जा रहा है।
प्राचार्य प्रवीण शर्मा ने कहा कि नशा वर्तमान में काफी गंभीर सामाजिक बुराई का रूप धारण कर चुका है व हमारा प्रदेश भी इससे अछूता नहीं रहा है। खासकर युवा पीढ़ी में नशे का बढ़ता प्रचलन गंभीर चिंतनीय विषय है।
उन्होंने कहा कि समाज से इस बुराई को जड़ से खत्म करने के साथ युवा पीढ़ी की ऊर्ज का सही दोहन करने व नशा मुक्त समाज बनाने के लिए सभी वर्गों का रचनात्मक सहयोग जरूरी है।
उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़े व नशे की इस बीमारी को समाज से मिटाने में अपना सक्रिय सहयोग दें।