बीकॉम अंतिम वर्ष परीक्षा परिणाम: DAV कॉलेज कांगड़ा की प्रियंका ने प्रदेशभर में किया टॉप

--Advertisement--

शिमला – नितिश पठानियां

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने बीकॉम अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में 4273 विद्यार्थी बैठे थे, जिनमें से 3575 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। पास प्रतिशतता 96 प्रतिशत रही।

बीते अप्रैल-मई माह में आयोजित हुई इस परीक्षा की मैरिट सूची भी विश्वविद्यालय ने जारी कर दी है। इस सूची के शीर्ष 10 में कुल 12 विद्यार्थी शामिल हैं। इसमें से 3 विद्यार्थी संयुक्त रूप से 7वें स्थान पर काबिज हुए।

मैरिट सूची में लड़कियों का दबदबा रहा और सूची में 12 में से 11 स्थान पर लड़कियां काबिज हुई हैं। कांगड़ा की प्रियंका ने बीकॉम में प्रदेशभर में पहला स्थान हासिल किया।

  • मैरिट सूची के अनुसार डीएवी कॉलेज कांगड़ा की प्रियंका ने 8.73 सीजीपीए अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया।
  • इसके अलावा वल्लभ राजकीय डिग्री कॉलेज मंडी की सुखलीन कौर ने 8.66 सीजीपीए लेकर दूसरा स्थान
  • व शिमला के संजौली काॅलेज की रिया ने 8.64 सीजीपीए लेकर तीसरा स्थान हासिल किया है।
  • इसी तरह धर्मशाला डिग्री कॉलेज की गौरी शर्मा ने 8.57 सीजीपीए लेकर चौथा स्थान,
  • डीएवी कॉलेज कांगड़ा की महक चम्बियाल ने 8.53 सीजीपीए लेकर 5वां,
  • धर्मशाला डिग्री कॉलेज की अनिता देवी ने 8.48 सीजीपीए लेकर 6वां स्थान,
  • शिमला के संजौली कॉलेज की अंतरा सोनी, कुल्लू डिग्री कॉलेज के अभिषेक शर्मा व डीएवी कॉलेज कांगड़ा की प्रियंका ने 8.46 सीजीपीए प्राप्त कर संयुक्त रूप से 7वां स्थान हासिल किया।
  • इसके अलावा डीएवी कॉलेज कांगड़ा की निशा देवी ने 8.45 सीजीपीए प्राप्त कर 8वां,
  • शिमला के संजौली कॉलेज की अमिशा शर्मा ने 8.42 सीजीपीए प्राप्त कर 9वां
  • और अम्ब कॉलेज ऊना की रुपाली ने 8.41 सीजीपीए अंक प्राप्त कर प्रदेश भर में 10वां स्थान हासिल किया।

विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल के बोल

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल ने बताया कि शुक्रवार को बी.कॉम. अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है और परिणाम घोषित कर विद्यार्थियों के लॉग इन आईडी पर अपलोड कर दिया है। अब जल्द बीए अंतिम वर्ष का परिणाम भी घोषित किया जाएगा।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

वोल्ट एनर्जी इनकॉर्पोरेशन में भरे जाएंगे 50 पद, इतना मिलेगा वेतन

हिमखबर डेस्क  मैसर्ज़ वोल्ट एनर्जी इनकॉर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड में 50...

जेबीटी पास को निजी शिक्षण संस्थानों में भी मिलेगी नौकरी, सोलन डाइट ने की पहल

सोलन - रजनीश ठाकुर  जेबीटी प्रशिक्षुओं को निजी शिक्षण संस्थानों...

थर्ड बटालियन पंडोह में श्रद्धांजलि देकर मनाया “पुलिस शहीद दिवस”

मंडी - अजय सूर्या  थर्ड बटालियन पंडोह में पुलिस शहीद...