नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर बरसे मंत्री यादविंद्र गोमा और उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानियां

--Advertisement--

बोले, सरकार ने 20 महीने में 31 हजार नौकरियां निकाली

शिमला – नितिश पठानियां

युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंद्र गोमा और उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के राज्य के युवाओं को नौकरी से वंचित रखने के बयान की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने लगभग 20 महीने के कार्यकाल में रिकॉर्ड 31 हजार नौकरियों के अवसर पैदा किए हैं।

उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए पोस्ट कोड 817, 999 और 969 के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए हैं और हाल ही में राज्य चयन आयोग के माध्यम से पोस्ट कोड 903, 992, 982, 994 और 997 के 88 पदों के परिणाम भी घोषित किए गए हैं।

नेता प्रतिपक्ष के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान भर्ती प्रक्रिया में हुए भ्रष्टाचार के कारण इनके परिणाम लंबित थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने हर क्षेत्र में रोजगार के अवसर सृजित किए जा रहे हैं।

शिक्षा क्षेत्र में गुणवत्ता सुनिश्चित की दिशा में अध्यापकों की नियुक्ति की जा रही है। शिक्षा विभाग में 7000 अध्यापकों के पदों की भर्ती प्रक्रिया जारी है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग में चरणबद्ध तरीके से 2,800 पद भरे जा रहे हैं और इसके तहत 1700 अध्यापकों को नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं।

इसके साथ 1100 जेबीटी पदों की भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में हैं। शिक्षा विभाग में अध्यापकों की विभिन्न श्रेणियों के तहत 2163 नई नियुक्तियां की गई है और 1348 अध्यापकों की पदोन्नति की गई है। साथ ही 700 प्रवक्ताओं की नियुक्ति प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

सिरमौर भाजपा अध्यक्ष पद की दौड़ : जातीय समीकरणों पर हो रहा है विचार

सिरमौर - नरेश कुमार राधे  सिरमौर में भाजपा के प्रदेश...

मंडी के मशहूर शहनाई वादक सूरजमणी को मरणोपरांत प्रेरणा पुरस्कार

मंडी - अजय सूर्या  हिमाचल प्रदेश के पहले वेटर्न जर्नलिस्ट...