अंतर्राष्ट्रीय स्तर की स्पोट्र्स सिटी के रूप में विकसित होगा धर्मशालाः बाली

--Advertisement--

मेजर दुर्गा मल-कैप्टनदल बहादुर नेशनल फुटबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ, पहला मैच कस्टम नई दिल्ली ने 2-0 से जीता

हिमखबर डेस्क

पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने कहा कि धर्मशाला को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की स्पोट्र्स सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि धर्मशाला में सिंथेटिक टैक, इंडोर स्टेडियम तथा साई हाॅस्टल, क्रिकेट स्टेडियम सहित खेलों के लिए कई सुविधाएं उपलब्ध हैं।

इसके साथ ही धर्मशाला के सकोह में आइस स्केटिंग तथा रोलर स्केटिंग रिंक का निर्माण प्रस्तावित है। 45 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाली इस परियोजना के लिए 65 कनाल भूमि पर्यटन विभाग के नाम हस्तांतरित की जा चुकी है।

रविवार को धर्मशाला के पुलिस ग्राउंड में शहीद मेजर दुर्गा मल और कैप्टन दल बहादुर की पुण्य स्मृति में नेशनल फुटबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ करने के उपरांत पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि जिला कांगड़ा का बीड़ बिलिंग एक अंतरराष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग साईट के रूप में उभरा है।

इसको विकसित करने और यहां पैराग्लाइडिंग के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं को उपलब्ध करवाने की दिशा में सरकार द्वारा गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं। हाल ही में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा बीड़ में पैराग्लाइडिंग स्कूल और पार्किंग का उद्घाटन भी किया गया है। उन्होंने कहा कि पौंग क्षेत्र में पर्यटन, वाॅटर स्पोटर््स व साहसिक खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने की दिशा में कार्य किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि फुटबाल टूर्नामेंटका आयोजन एक सराहनीय पहल है। नशे का फैलता जाल और इसके बढ़ते दुषप्रभाव से खेल, व्यायाम और योग जैसी गतिविधियां ही युवाओं की सर्वाधिक सहायक हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को हर प्रकार की नकारात्मकता और आलस्य को त्याग कर खुले वातावरण और मैदान में अपना ज्यादा से ज्यादा समय व्यतीत करना चाहिए। इससे पहले आयोजन समिति के अध्यक्ष हेमंत कुमार गुरंग ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए खेल आयोजन के बारे मंे विस्तार से जानकारी प्रदान की।

इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। मुख्यातिथि ने एथलेटिक्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए आकृति, कबड्डी में अंशुल, शैक्षणिक क्षेत्र में रणदीप, रक्त करने वाले रक्तदाता सोनु कुमार को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने खेल आयोजन के लिए अपनी तरफ से 50 हजार रूपये भी स्वीकृत किए गए।

इस अवसर पर पहला मैच शाह फुटबाल क्लब शामपुरा चंडीगढ़ तथा कस्टम नई दिल्ली के बीच खेला गया। इसमें कस्टम नई दिल्ली ने 2-0 से जीत हासिल की।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर मिनिस्टर डिप्टी चीफ आॅफ मिशन नेपाल डा सुरेंद्र थापा विशेष तौर पर उपस्थित थे इसके साथ ही पूर्व महापौर देवेंद्र जग्गी, पार्षद अनुराग, हरभजन चैधरी, रमेश पप्पी सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

मोहब्बत का खौफनाक अंजाम, प्रेमिका से मिलने गए युवक की गोली मार कर हत्या

हिमखबर डेस्क मोहब्बत हमेशा अधूरी रह जाती है और कभी-कभार...

गांवों में पौधरोपण के लिए मिलेंगे इतने लाख, हरी-भरी होगी धरा, युवाओं को मिलेगा रोजगार

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य को...