नई दिल्ली/साहिबाबाद – नवीन चैाहान
साहिबाबाद। 8वें राजपति मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में टीएनएम क्रिकेट एकेडमी ने गोल्डन ईगल क्लब को आसानी से 157 रनों से हरा दिया।
टीएनएम क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 285 रनों का स्कोर बनाया। सिद्धार्थ यादव ने 78, पीयुष कुमार ने 68 व शिवम सिंह ने 55 रनों की नाबाद पारी खेली। ऋषि सोनकर व मंथन ने तीन-तीन खिलाड़ियों को आउट किया।
285 रनों का पीछा करते हुए गोल्डन ईगल क्लब की पूरी टीम 36.3 ओवर में मात्र 128 रनों पर सिमट मैच 153 रनों से गंवा बैठी। कुश बघेला ने 25 व मंथन कनौजिया ने 24 रनों की पारी खेली। निखिल यादव व तन्य सिंह ने 3-3 व पृथ्वी त्यागी ने 2 विकेट लिए। सिद्धार्थ यादव को स्पोटर्स सन मैन आफ द मैच दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर:
टीएनएम क्रिकेट एकेडमी: 9/285 ओवर 40, सिद्धार्थ यादव 78, पीयुष कुमार 68, शिवम सिंह नाबाद 55, ऋषि सोनकर 3/39, मंथन कन्नौजिया 3/51,
गोल्डन ईगल क्लब: 10/128 ओवर 36.3, कुश बघेला 25, मंथन कन्नौजिया 24, निखिल यादव 3/34, तन्य सिंह 3/16, पृथ्वी त्यागी 2/16