राजपति मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट: एसआरके टेक्नाॅलाजी की यंग फ्रैंडस पर शानदार जीत

89
--Advertisement--

नवीन चैाहान- नई दिल्ली/साहिबाबाद

----Advertisement----

8वें राजपति मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत खेले गये लीग मैच में एसआर के टेक्नालाॅजी ने यंग फ्रैंडस क्लब को 2 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की।

एसआरके टेक्नालाॅजी ने टाॅस जीतकर यंग फ्रैंडस क्लब को पहले खेलने के लिए आमंत्रित किया। यंग फ्रैंडस क्लब ने निर्धारित 40 ओवर में 9 विकेट नुकसान पर 330 रनों का विशाल स्कोर बनाया।

साहिल टाडा ने 75 गेंदों पर 108, स्नेहशीष शाह ने 63 गेंदों पर 89 रनों की शानदार पारियां खेलीं। अंश चैाधरी ने 70 रन देकर 3 व अविनाश थापा ने 49 रन देकर 2 विकेट लिए।

330 रनों का विशाल स्कोर एसआरके टेक्नालाॅजी ने 39.1 ओवर में 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। सार्थक रंजन ने 75 गेंदों पर 139 रनों की शानदार पारी खेली।

मोहित पाल ने 47 गेदों पर 65 रनों की पारी खेली। सिकंदर ने 8 ओवर में 26 रन देकर 3, सिद्धांत डोगरा ने 49 रन देकर 2 व मयंक रावत ने 76 रन देकर 2 विकेट लिए। मोहित पाल को शानदार बल्लेबाजी के लिए स्पोटर्स सन मैन आफ द मैच दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर:

यंग फ्रैंडस क्लब: 9/330 ओवर 40, साहिल टाडा 108, स्नेहशीष शाह 89, अंश चैाधरी 3/70, अविनाश थापा 2/49

एसआरके टेक्नालाॅजी: 8/331 ओवर 39.1, सार्थक रंजन 139, मोहित पाल 65, सिकंदर 3/26, सिद्धार्थ डोगरा 2/49, मयंक रावत 2/76

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here