साहिबाबाद – नवीन चौहान
प्रथम एसजीबीए क्रिकेट टूर्नामेंट 12 फरवरी को एनएसएस ग्राउंड, साहिबाबाद में खेला जाएगा। टूर्नामेंट के आयोजक और प्रेसिडेंट अमित राॅय ने बताया कि टूर्नामेंट में चार टीमें भाग लेंगी।
टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में इंडिया के लिए खेल रहे शिवम मावी के कोच और डीडीसीए मैम्बर फूल चंद शर्मा और आईएएस मैथ्स एकेडमी के प्रबंधक नीवन चैाहान उपस्थित रहेंगे।
टूर्नामेंट पूर्व बीसीसीआई अंपायर सुभाष माथुर की देखरेख में खेला जाएगा। एससीबीए के प्रेसीडेंट अमित राॅय के अनुसार, एसजीबीए भविष्य में बंगाली समाज के युवाओं को प्रोत्हान के लिए दिल्ली-एनसीआर से एक टीम बनाकर विभिन्न टूर्नामेंट में खेलने के लिए भेजेगी।