नई दिल्ली/साहिबाबाद – नवीन चैाहान
आरसीसी ने 8वे राजपति मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में सेंट लारेंस क्रिकेट एकेडमी को 36 रनों से हराकर पहली जीत हासिल की।
आरसीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.1 ओवर में 207 रनों का स्कोर बनाया। पार्थ बाली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 112 रनों की पारी खेली, केशव ने 35 रनों का योगदान दिया। करन रावत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 30 रन देकर 5 खिलाड़ियों को आउट किया। सिद्धार्थ ने 29 रन देकर एक विकेट लिया।
207 रनों के जबाव में सेंट लारेंस की पूरी टीम 34.3 ओवर में 171 रनों पर सिमट मैच 36 रनों से गंवा बैठी। विनायक खंडेलवाल ने 46 व कषिश जैन जैन ने 43 रनों की पारी खेली। योगश सिंह ने घातक गेंदबाजी करते हुए 24 रन देकर 5 विकेट लिए।
पार्थ बाली ने 29 रन देकर 2 व पीयूष चिकारा ने 13 रन देकर 2 विकेट लिए। पार्थ बाली को शानदार आलराउंड प्रदर्शन के लिए स्पोटर्स सन मैन आफ द मैच दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर:
आरसीसी क्लब: 10/207, पार्थ बाल 112, केशव 35, करन रावत 5/30, सिद्धार्थ 1/29
सेंट लारेंस क्रिकेट एकेडमी: 10/171, विनायक खंडेलवाल 46, कषिश जैन 43, योगेश सिंह 5/24, पार्थ बाली 2/29, पीयुष चिकारा 2/13