सिहुन्ता – अनिल संबियाल
वोटों की राजनीती का शिकार भटियात चुनाव क्षेत्र की ग्राम पंचायत जोलना के लोग, कलर जोलना के लोगों ने PWD विभाग तथा भटियात प्रशासन व सड़कों वाले विधायक और चम्बा प्रशासन के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। गोरतलब हो कि भटियात चुनाव क्षेत्र की ग्राम पंचायत जोलना के लोग सड़क सुविधा से महरूम हैं।
कलर जोलना के लोगों ने चम्बा प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जोलना के लोगों ने आगामी विधानसभा चुनावों में पोलिंग बूथ पर ताला लगाने की चेतावनी दी है। कलर जोलना के लोगों ने मिडिया में दिए बयान में कहा कि कलर जोलना सडक जिसका निर्माण PWD विभाग द्वारा लगभग 30 वर्ष पहले किया था। उस समय कांग्रेस की सरकार थी ।
लोगों ने मिडिया में दिए बयान में कहा कि कुछ माह पहले जोलना स्कूल के कार्यक्रम में वर्तमान भाजपा विधायक को सड़क के रख रखाव तथा सङ्क को पक्का करने बारे कहा उन्होंने क्षेत्र के लोगों को वोटों की नसीहत दे डाली | जोलना -मोरठू की जनता को कांग्रेसी करार दिया।
ग्राम पंचायत जोलना व मोरठु के लोगों ने चम्बा प्रशासन तथा PWD विभाग को चेताया है कि दो माह के भीतर कलर जोलना सङक की नालियों गड़ों तथा पुलियों के साथ-2 सड़क को विभाग पकका करे अन्यथा PWD विभाग के दफ्तरों में जाकर अधिकारियों का घेराव करेगें। देखते हैं क्या कुछ कह रहे जोलना के लोग |
अधीक्षण अभियंता सप्तम ब्रीत डलहोजी का कहना है कि मैं अपने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दे देता हूँ