हिमखबर डेस्क
गौतम नर्सिंग महाविद्यालय हमीरपुर की छात्राओं ने अटल मेडिकल और अनुसंधान विश्वविद्यालय मंडी द्वारा हाल में ही घोषित पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
विश्वविद्यालय द्वारा जारी मेरिट सूची में गौतम नर्सिंग कॉलेज की छात्रा महक ने प्रदेश भर में प्रथम स्थान रिया ने द्वितीय स्थान व पूनम ने चतुर्थ स्थान हासिल किया है महाविद्यालय की छात्राओं व अध्यापकों में इस उपलब्धि से हर्ष व उल्लास की लहर है।
छात्राओं की इस उपलब्धि पर गौतम महाविद्यालय के प्रबंधक निदेशक जगदीश गौतम ने अपनी खुशी व्यक्त की और उनकी सफलता पर गर्व जताया।
उन्होंने छात्राओं के अभिभावकों को मुबारकबाद दी और कहा कि छात्राओं ने अपनी कड़ी मेहनत से यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने इस उपलक्ष पर छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।