काँगड़ा – राजीव जस्वाल
नगरोटा बगवां पुलिस की मुस्तैदी से एक चोर को चोरी के 24 घंटे के भीतर 33 बर्ष के एक व्यक्ति नाम निखिल बबर को पठानकोट से गिरफ्तार किया गया। घटनाक्रम के अनुसार सुशीला नाम की महिला जो कि LIC एजेंट हैं, ग्राहकों से एकत्रित धनराशि नगरोटा बगवां पोस्ट ऑफिस में जमा करवाने गई हुई थीं।
तभी उसने पाया कि उसके पर्स से 50000 रुपये किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकाल लिए गए हैं, जिसकी सूचना उसने तुरंत पुलिस स्टेशन नगरोटा बगवां को दी। चोरी में संलिप्त चोर को सीसीटीवी फुटेज़ के माध्यम से पुलिस को यह कामयाबी मिली।
डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा के बोल
डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने बताया कि एफआईआर के बाद जांच शुरू हुई। एसआई माधो राम के तहत टीम का गठन किया गया था, जिसमें एएसआई प्रदीप, एचसी खुशराज और सीटी राजेश सदस्य थे, पंजाब पुलिस द्वारा भी कई मामलों में वांछित निखिल को आज स्थानीय अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।