Jobs : 10वीं पास के लिए CISF में 1161 पदों पर भर्ती, ऐसे भरें फॉर्म

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

10वीं पास के लिए सीआईएसएफ में सरकारी नौकरी पाने का बेमिसाल मौका आ गया है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएफ) ने कांस्टेबल ट्रेड्समैन के 1161 पदों पर भर्ती निकाली है। ये भर्तियां विभिन्न ट्रेड कुक, नाई, दर्जी, धोबी, स्वीपर, इलेक्ट्रिशियन आदि के लिए होगी।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर तीन अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार अपना आवेदन केवल एक ट्रेड के लिए ही जमा करें। यदि उम्मीदवार दो या अधिक ट्रेडों के लिए कई आवेदन जमा करता है, तो केवल पहले आवेदन पर ही आगे कार्रवाई की जाएगी।

शैक्षिक योग्यता 

मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा या समकक्ष। योग्यता तीन अप्रैल, 2025 को या उससे पहले प्राप्त की जानी चाहिए। संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास को प्रेफरेंस दिया जाएगा।

आयुसीमा 

1 अगस्त, 2025 तक उम्मीदवारों की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। एससी व एसटी को अधिकतम आयुसीमा में

वेतन 

लेवल-3 , 21,700 रुपए – 69,100 रुपए।

चयन 

पीईटी, पीएसटी, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, व ट्रेड टेस्ट।

लिखित परीक्षा/ मेडिकल टेस्ट

उम्मीदवारों को पीईटी/पीएसटी, डॉक्यूमेंट चेक और ट्रेड टेस्ट के समय उचित जांच के लिए अपने सभी मूल शैक्षिक/अनुभव/जाति/निवास प्रमाण पत्र और अन्य सर्टिफिकेट लाने होंगे। यदि कोई उम्मीदवार अपनी पात्रता को साबित करने वाले आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने में विफल रहता है, तो उसकी उम्मीदवारी को तुरंत खारिज कर दिया जाएगा और किसी अन्य दिन डॉक्यूमेंट चेक करने के लिए उसकी अस्वीकृति के खिलाफ कोई अपील स्वीकार नहीं की जाएगी और उन्हें भर्ती की आगे की प्रक्रिया में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

हाइट की बात करें पुरुष अभ्यर्थियों की हाइट 170 सेमी होनी चाहिए। वहीं महिला उम्मीदवारों की ऊंचाई 157 सेमी मांगी गई है। महिला पुरुष अभ्यर्थियों के लिए रनिंग भी निर्धारित की गई है। पुरुष अभ्यर्थियों को फिजिकल में 1.6 किमी की रनिंग 6 मिनट 30 सेकेंड में पूरी करनी होगी। वहीं महिला अभ्यर्थियों को 800 मीटर की रनिंग 4 मिनट में पूरी करनी होगी।

ऐसे भरें फॉर्म

  • सबसे पहले सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाएं।
  • फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
  • अब अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए लॉगइन करें।
  • अब चार चरणों में फॉर्म भरने की प्रक्रिया करनी होगी।
  • मांगी गई जानकारी ध्यानपूर्वक भर दें। अब फोटो,10वीं की मार्कशीट, निवास प्रमाण पत्र, सही साइज में अपलोड कर दें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

वैकेंसी डिटेल

  • कांस्टेबल/कुक 444
  • कांस्टेबल/मोची 08
  • कांस्टेबल/दर्जी 21
  • कांस्टेबल/नाई 180
  • कांस्टेबल/धोबी 236
  • कांस्टेबल/स्वीपर 137
  • कांस्टेबल/पेंटर 02
  • कांस्टेबल/बढ़ई 08
  • कांस्टेबल/इलेक्ट्रीशियन 04
  • कांस्टेबल/माली 04
  • कांस्टेबल/वेल्डर 01
  • कांस्टेबल/चार्ज मैकेनिक 01
  • कांस्टेबल/एमपी अटेंडेंट 02

कुल 1161 (एक्स सर्विसमैन के 113 पदों को मिलाकर)

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...