JOA IT-817 के अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर, 2-3 दिन में घोषित हो सकता है परिणाम

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क                                                                              

हमीरपुर स्थित राज्य चयन आयोग जल्द ही जूनियर ऑफिस असिस्टैंट (आईटी) पोस्ट कोड-817 का परिणाम घोषित कर सकता है। विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अगले 2 से 3 दिनों के भीतर यह परिणाम घोषित किया जा सकता है।

इससे चयन आयोग द्वारा लम्बे अरसे से परिणाम को घोषित करने के इंतजार में बैठे जेओए अभ्यर्थियों को राहत मिल सकेगी। बताया जा रहा है कि चयन आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों को इस मामले में माननीय उच्च न्यायालय ने तलब किया है। वे पिछले 3 दिनों से शिमला में डटे हुए हैं और उच्च न्यायालय और सरकार के आदेशों का इंतजार कर रहे हैं।

5 दिनों से आयोग के बाहर धरने पर बैठे हैं अभ्यर्थी

बता दें कि राज्य चयन आयोग परिसर में पिछले करीब 5 दिनों से जेओए (आईटी) के परीक्षा परिणाम को जल्द घोषित करने के लिए दर्जनों अभ्यर्थी तम्बू गाड़कर क्रमिक अनशन पर बैठे हुए हैं।

अभ्यर्थियों का कहना है कि करीब 5 वर्षों से उनके दिए टैस्ट का परिणाम घोषित नहीं किया गया है, जिससे वे मजबूरी और असमंजस की स्थिति में समय व्यतीत कर रहे हैं और सरकार द्वारा उनके भविष्य से भी खिलवाड़ किया जा रहा है।

परिणाम को लेकर बरती जा रही पारदर्शिता

प्रशासनिक अधिकारी जितेन्द्र सांजटा ने बताया कि वह जेओए आईटी पोस्ट कोड-817 के मामले को लेकर माननीय उच्च न्यायालय में गए हुए हैं। उन्होंने संभावना जताई कि अगले 2 से 3 दिनों के भीतर इसका परिणाम घोषित किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि परिणाम को लेकर बेहद पारदर्शिता बरती जा रही है। चेयरमैन से हरी झंडी मिलते और औपचारिकताओं को पूरा करते ही परिणाम को जल्द घोषित कर दिया जाएगा।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

कुंजर महादेव में लगाया जाएगा 18वा वार्षिक लंगर – श्री मणिमहेश लंगर सेवादल ज्वाली 

ज्वाली  - अनिल छांगू श्री मणिमहेश लंगर सेवादल जवाली द्वारा...

डल लेक में राधाष्टमी पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे आयोजित: केवल सिंह पठानियां

विकासात्मक प्रदर्शनी लगाने के भी विभागीय अधिकारियों को दिए...

ओएमआर शीट की स्कैनिंग पूरी, 13 पोस्ट कोड की लिखित परीक्षा का नतीजा जल्द

हिमखबर डेस्क हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर ने 13...

40 दिनों से नाले का मटमैला पानी पी रहे 600 ग्रामीण, डीसी को सुनाया दुखड़ा

सरकार की हर घर जल, स्वच्छ जल उपलब्ध करवाने...