धर्मशाला – राजीव जसबाल
कांगड़ा जिले में जेबीटी के 53 पदों को भरने के लिए बैच आधार पर साक्षात्कार प्रक्रिया वीरवार को संपन्न हो गई है। 2 दिवसीय साक्षात्कार प्रक्रिया में कुल 760 अभ्यर्थी अपीयर हुए हैं।
दूसरे दिन वीरवार को 460 अभ्यर्थी पहुंचे जबकि बुधवार को 260 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच हुई है। नर्सरी मिडल स्कूल धर्मशाला में साक्षात्कार प्रक्रिया में वीरवार को कांगड़ा जिला को छोड़कर अन्य जिले के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था।
साक्षात्कार प्रक्रिया में करीब 460 अभ्यर्थी पहुंचे। कैटेगरी वाइज अभ्यर्थियों के साक्षात्कार के लिए टेबल लगाए गए थे ताकि अभ्यर्थियों को साक्षात्कार प्रक्रिया में कोई दिक्कत न आए।
उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा कांगड़ा मोहिंद्र कुमार ने कहा कि 2 दिन में 760 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए पहुंचे हैं। अब मैरिट आधार पर अभ्यर्थियों की सूची बनाई जाएगी तथा आगामी प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।