हिमखबर डेस्क
इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ने युवाओं के लिए अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 1770 पदों पर ग्रेजुएट्स और ट्रेड अप्रेंटिस पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।
आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाना होगा। आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि दो जून निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों का चयन बिना परिक्षा के होगा।
आयुसीमा
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों की आयु की गणना 31 मई, 2025 को आधारित मानकर की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयुसीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
योग्यता
हर ट्रेड के लिए अलग-अलग योग्यताएं हैं। कुछ ट्रेड के लिए आपके पास इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए। कुछ के लिए बैचलर डिग्री या 12वीं पास होना जरूरी है। कुछ ट्रेड में आपको स्किल सर्टिफिकेट मांगा गया है।
नौ जून को आएगी चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट
चयनित उम्मीदवारों की अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग की अवधि 12 महीने होगी। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया के लिए चयनित किए गए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने की संभावित तिथि नौ जून है। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया आयोजित होने की संभावित तारीख 16 जून से 24 जून है।
इस तरह करें अप्लाई
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाना होगा।
- अब होम पेज पर दिए गए करियर लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको भर्ती लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको Click here for New Registration पर क्लिक करने के बाद अपनी डिटेल्स भरनी होगी।
- इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा और जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा।
- इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करना होगा।
- अब आप एप्लीकेशन फॉर्म को भविष्य के लिए डाउनलोड कर लीजिए और उसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।
सीएसआईआर-एनबीआरआई में जॉब, दो जून तक करें आवेदन
अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए शानदार मौका है। सीएसआईआर-राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान (एनबीआरआई), लखनऊ ने टेक्निकल असिस्टेंट, टेक्नीशियन और जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के तहत दो जून तक आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता
इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता पदानुसार तय की गई है। उम्मीदवारों के पास 10वीं के साथ आईटीआई सर्टिफिकेट, 12वीं के साथ टाइपिंग स्किल, साइंस में ग्रेजुएशन या इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना आवश्यक है।
आयुसीमा
अधिकतम आयुसीमा 28 से 31 वर्ष के बीच है, जो पद के अनुसार निर्धारित है। आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के तहत उम्र में छूट प्रदान की जाएगी।
आवेदन शुल्क : जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 500 शुल्क देना होगा, जबकि एससी, एसटी, दिव्यांग और सभी वर्गों की महिला अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा।