ICC Rankings: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, पहली बार क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में बनी नंबर वन

--Advertisement--

दिल्ली – नवीन चौहान

क्रिकेट जगत में भारतीय पुरुष टीम ने इतिहास रच दिया है। ICC द्वारा बुधवार को जारी की गई ताजा रैंकिंग में टीम इंडिया वनडे और टी20 के बाद टेस्ट में भी नंबर-1 बन गई है। भारत तीनों प्रारूपों में एक साथ नंबर एक पर रहने वाली पहली एशियाई टीम है।

भारत से पूर्व सिर्फ दक्षिण अफ्रीका (2014) ने यह कीर्तिमान रचा था। यह कारनामा भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या की अगुवाई में कर दिखाया है। बता दें कि ICC द्वारा हर बुधवार को ताजा रैंकिंग जारी की जाती है।

नागपुर टेस्ट खत्म होने के बाद यह पहला मौका है जब रैंकिंग अपडेट हुई है। टेस्ट में भारत के 115 रेटिंग्स प्वाइंट है, जबकि ऑस्ट्रेलिया 111 रेटिंग प्वाइंट के साथ नंबर दो पर पहुंच गई है। वहीं, वनडे में भारतच 114 रेटिंग्स प्वाइंट के साथ नंबर वन है, जबकि टी20 में 267 रेटिंग्स प्वाइंट के साथ टॉप पर है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में शुक्रवार से एक दूसरे का सामना करना है। इंग्लैंड भी गुरुवार से शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट शृंखला में न्यूजीलैंड का सामना करेगी।

टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन गेंदबाज बनने के करीब अश्विन, कमिंस से बस इतने प्वाइंट पीछे

भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धाकड़ प्रदर्शन के दम पर नंबर एक टेस्ट गेंदबाज बनने के करीब पहुंच गए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से बुधवार को जारी नवीनतम रैंकिंग के अनुसार, अश्विन 846 रेटिंग प्वाइंट के साथ टेस्ट गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर आ गए हैं।

अश्विन शीर्ष गेंदबाज पैट कमिंस (867) से सिर्फ 21 प्वाइंट पीछे हैं और उनके पास 2017 के बाद पहली बार नंबर एक पर पहुंचने का मौका है। गौरतलब है कि अश्विन ने नागपुर टेस्ट की दूसरी पारी में पांच विकेट लेते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी, जिसकी बदौलत भारत पारी और 132 रन की विशाल जीत दर्ज कर सका।

अश्विन की जादूगरी से पहले रवींद्र जडेजा ने पहली पारी में पंजा खोला था। इसके अलावा उन्होंने बल्ले से भी 70 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया था। करीब छह महीने बाद क्रिकेट की पिच पर वापसी करने वाले जडेजा ने अपने दमदार प्रदर्शन की मदद से गेंदबाजों की रैंकिंग में 16वां स्थान हासिल कर लिया है। साथ ही वह ऑलराउंडर रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार हैं।

इसी बीच, भारत के कप्तान रोहित शर्मा नागपुर टेस्ट में शतक जड़कर बल्लेबाजों की रैंकिंग में 10वें से आठवें स्थान पर आ गए हैं। अक्षर पटेल ने 84 रन की पारी की बदौलत हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में सातवां स्थान हासिल कर लिया है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...