हिमखबर डेस्क
HSSMS ने रोजगार हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए है। जिसमे पदों की संख्या 179 है।
पदों का नाम
- शिक्षा सहायक, कंप्यूटर टीचर,
- सिविल इंजीनियर,
- ऑफिस असिस्टेंट फीमेल,
- सुरक्षा गार्ड, सुरक्षा सुपरवाइजर,
- जूनियर कोऑर्डिनेटर,
- डिजल मकैनिक,
- रिकवरी मैनेजर,
- रेडियोलॉजिस्ट (एमडी) मेल/फिमेल,
- कोलैकशन एक्जीक्यूटिव,
- रिसेप्शनिस्ट फीमेल,
- एरिया सुपरवाइजर,
- हाउसकीपिंग क्लीनिंग, जनरल वर्कर हेल्पर के पद नियमित आधार पर भरे जाएंगे।
आयु सीमा:-
18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक निर्धारित।
न्यूनतम योग्यता:-
आठवीं दसवीं 12वीं (कंप्यूटर ज्ञान अनिवार्य), स्नातक स्नातकोत्तर (किसी भी संकाय में व कंप्यूटर ज्ञान अनिवार्य) कंप्यूटर डिप्लोमा अनिवार्य, बीकॉम, एमकॉम, बीएससी बिएड, एमएससी साइंस निर्धारित।
वेतन:-
10500/- से लेकर 30550/- तक, जबकि रेडियोलाजिसट एमडी डॉक्टर का मासिक वेतनमान 350000/- रहने की सुविधा निशुल्क रहेगी।
सुविधाएं:-
अन्य वित्तीय लाभ के साथ रैजिडैस निशुल्क।
सिलैक्शन प्रोसेस:-
चयन सभी आवेदन पत्र में से योग्य अभ्यार्थियों की प्रतियोगी परीक्षा (180) अंक एवं इंटरव्यू (15) अंक के आधार पर किया जाएगा। प्रतियोगी परीक्षा आनलाईन ली जाएगी, जबकि इंटरव्यू प्रक्रिया कंपनी कार्यालय में व्यक्तिगत तौर पर ही लिए जाएंगे। जिन अभ्यर्थियों का चयन शार्टलिस्ट परीक्षा हेतु नहीं होगा, उन्हें नहीं बुलाया जाएगा।
आवेदन पत्र यहां पर भेजें:-
आवेदन पत्र A4 साइज पेपर पर अपना पूर्ण बायोडाटा फोन नंबर सहित बनाकर भेजें। इच्छुक अभ्यर्थी अपनी शैक्षणिक योग्यता की सत्यापित प्रतिलिपि, मूल प्रमाण पत्रों की छाया प्रति, आधार कार्ड एवं तीन पासपोर्ट साईज आकार की फोटो हमारे नंबर 6230830235 पर निश्चित तिथि 23/04/2025 तक भेज सकते हैं। यह नियुक्तियां हिमाचल प्रदेश के किसी भी जिले में रहेंगी। सभी पद हिमाचल प्रदेश के लिए ही अधिसूचित किए गए हैं।