HRTC : 10 हजार का सफर, तो वापस मिलेंगे दो हजार रूपए, जानिए क्या है यह नई योजना

--Advertisement--

एचआरटीसी की कैशबैक योजना से मिलेगा लोगों को फायदा, 15 से 20 फीसदी तक सस्ता होगा हिम बस कार्ड से सफर

शिमला – नितिश पठानियां

एचआरटीसी की बस में यदि कोई व्यक्ति महीने में 10 हजार रूपए का सफर करता है तो उसे निगम 2 हजार रूपए की राशि बतौर कैश बैक देगा। यह राशि सीधे उसके बैंक अकाउंट में आएगी। इस तरह का स्लैब एचआरटीसी बना रहा है और जैसे ही प्रदेश में हिम बस कॉर्ड बनाने का काम शुरू होगा कैश बैक योजना की भी विस्तार से घोषणा कर दी जाएगी।

यह तय है कि अपनी बसों में आमदनी बढ़ाने और यात्रियों की संख्या में इजाफा करने के लिए एचआरटीसी इस योजना पर तेजी से काम कर रहा है। इससे इन बसों में सफर करने वालों को भी फायदा होगा। बसों में सफर करते वक्त ऑन लाइन ट्रांजेक्शन करने वाले या फिर हिम बस कार्ड के जरिए भुगतान करने वालों को कैशबैक फायदा मिलेगा।

एचआरटीसी के पास ऐसे यात्रियों का डिजिटली रिकॉर्ड रहेगा। सरकार से मिले समय के मुताबिक अक्टूबर महीने से प्रदेश में यह नई पॉलिसी लागू हो जाएगी। पहली अक्टूबर से इसके लिए डिजिटल कार्ड बनाने का काम शुरू हो जाएगा। निगम प्रबंधन हिम बस प्लस योजना शुरू करने जा रहा है।

योजना का लाभ लेने के लिए हिम बस प्लस कार्ड बनाए जाएंगे। यह डिजिटल कार्ड होगा जो एटीएम की तरह बसों में यात्रा के दौरान पेमेंट के लिए लगेगा। एचआरटीसी के किसी भी डिपो में यह कार्ड बनाए जा सकते हैं। इस कार्ड के दो फायदे होंगे।

पहला फायदा ये होगा कि इस कार्ड से यदि पेमेंट यात्री करते हैं तो उन्हें 5 प्रतिशत की छूट किराए में मिल जाएगी। दूसरा कैश बैक भी इस पर मिलेगा। यदि कोई महीने में 10 हजार रुपए का खर्च किराए पर करता है तो 2 हजार तक का कैशबैक उसे मिल जाएगा।  इसी तरह अलग अलग स्लैब इसके लिए बनाए जा रहे हैं। 5 हजार तक सफ र करने पर 1 हजार तक का कैशबैक मिल सकता है।

यह कार्ड एक वॉलेट की तरह काम करेगा। निगम के पास पूरा रिकार्ड रहेगा कि यात्री ने सफ र के दौरान कार्ड से कितनी पेमेंट की है। उसके वॉलेट में ही कैशबैक आ जाएगा। गुगल पे, पेटीएम जैसे एप जिस तरह का कैशबैक देते हैं उसी तरह की सुविधा एचआरटीसी भी देगा।

निगम प्रबंधन का कहना है कि लोग जम्मू, दिल्ली सहित अन्य स्थानों के लिए परिवार के साथ जाते हैं। यहां का किराया ज्यादा है। यात्रा करने पर यात्रियों को कुल 15 से 20 फीसदी किराया कम लगेगा जोकि लग्जरी बसों में होगा। साधारण बसों में 5 फीसदी किराए में कमी रहेगी वहीं हिम बस प्लस कार्ड बनाने से लोग कैशबैक का भी लाभ ले सकेंगे।

एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक डा. निपुण जिंदल ने इसको लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की है। बैठक में उन्होंने बताया कि जल्द ही इस योजना को लेकर विस्तृत गाइडलाइन जारी की जाएगी। वहीं कार्ड कैसे बनेंगे, कैसे कैशबैक आएगा इसके बारे में बताया जाएगा। लोग आसानी से यह कार्ड बना सकें इसके लिए हर बस अड्डे में इन कार्डों को बनाने का निर्णय लिया है।

बीते मंगलवार को आयोजित निदेशक मंडल की बैठक में इस योजना को शुरू करने की मंजूरी मिली थी। अब निगम ने इस पर काम शुरू कर दिया है। डा.निपुण जिंदल ने बताया कि कार्ड बनाने का काम अक्टूबर महीने में शुरू हो जाएगा। यात्रियों को आरामदायक सफ र के साथ कैशबैक व किराए में छूट इस कार्ड के माध्यम से मिलेगी। जरूरी कदम उठाए जाने के बाद पथ परिवहन निगम को अगले 6 महीने बाद इसके रिजल्ट भी दिखेंगे जिसमें निगम की आमदनी बढऩे की पूरी उम्मीद है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...