शिमला – नितिश पठानियां
राजधानी के ओल्ड बस स्टैंड पर मंगलवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। खबर लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। यह हादसा उस समय हुआ जब शिमला-नालहट्टी रूट की एक एचआरटीसी बस स्टैंड से बाहर निकल रही थी।
इसी दौरान टैक्सी स्टैंड के सामने एक व्यक्ति अचानक बस की चपेट में आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा शाम करीब 7:30 बजे हुआ। बस यात्रियों से पूरी तरह भरी हुई थी और जैसे ही वह निकली, तभी यह दुर्घटना हो गई। हादसे के बाद बस अड्डे पर अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस ने घायल को तुरंत रिपन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया है और ओल्ड बस स्टैंड के एग्जिट गेट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।
सदर थाना पुलिस ने मृतक की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं। पुलिस ओल्ड बस स्टैंड में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा सके।
क्षेत्रीय प्रबंधक सुरेंद्र राठौर के बोल
एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक सुरेंद्र राठौर ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है।