हिमखबर डेस्क
हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। 12वीं साइंस स्ट्रीम में कामाक्षी शर्मा और छाया चौहान ने 98.80 फीसदी अंक हासिल करके टॉप किया है। दोनों को 500 में से 494 अंक मिले हैं।
कामाक्षी बैजनाथ के चढ़ियार की है रहने वाली हैं। वह बैजनाथ के भारती विद्यापीठ पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की है छात्रा हैं जबकि छाया चौहान मंडी के बाली चाौकी की रहने वाली हैं। वह कुल्लू के स्नोवर वैली पब्लिक स्कूल की है छात्रा हैं।
12वीं आर्ट्स स्ट्रीम में अर्शिता ने बाजी मारी है। उन्होंने 500 में से 490 अंक हासिल किए हैं। वह DAV सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऊना की है छात्रा हैं। वह उना के वार्ड नंबर-7 की रहने वाली हैं जबकि कॉमर्स स्ट्रीम में पहला स्थान पाने वाली शाव्या नूरपुर के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल जसूर की है छात्रा हैं। उन्होंने भी 500 में से 490 अंक हासिल किए हैं।
कामाक्षी की मां हैं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं के साइंस स्ट्रीम में टॉप करने वाली कामाक्षी की मां सुनीता शर्मा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं जबकि पिता भरत भूषण शर्मा बुक शॉप चलाते हैं। कामाक्षी का कहना है कि सेल्फ स्टडी करें और परीक्षा को मन पर हावी न होने दें, सफलता निश्चित तौर पर आपके कदम अवश्य चूमेगी। कामाक्षी का सपना जेनेटिक्स एवं एग्रीकल्चर फील्ड में रिसर्च करना है।