हिमखबर डेस्क
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बारहवीं कक्षा के तीनों संकायों का परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया। बारहवीं का परीक्षा परिणाम 73.76 प्रतिशत रहा है। बोर्ड अध्यक्ष व उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि 25 दिनों में परीक्षा परिणाम तैयार हुआ है। 85777 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 63092 परीक्षार्थी पास हुए हैं।
इतने परीक्षार्थी हुए अनुत्तीर्ण
13276 परीक्षार्थियों को कंपार्टमेंट घोषित किया गया है। जबकि 9103 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हुए हैं। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को डीजी लाकर की सुविधा दी गई है और 24 घंटे में विद्यार्थी अपनी अंकतालिका डीजी लाकर से अपलोड कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि मेरिट में सबसे अधिक 41 स्थानों पर विद्यार्थियों ने कब्जा किया है, जिनमें 30 स्थानों पर बेटियां हैं।
सरकारी स्कूलों को मेरिट में मिले दस स्थान
सरकारी स्कूलों को मेरिट में दस स्थान मिले हैं, जिनमें से 3 स्थानों पर छात्र व 7 स्थानों पर छात्राएं हैं। इसी तरह से निजी स्कूलों ने 31 स्थानों पर कब्जा किया है, जिनमें 8 स्थानों पर छात्र व 23 स्थानों पर छात्राएं शामिल हैं।
छाया चौहान ने पहला स्थान किया हासिल
500 में से 494 अंक लेकर 98.80 प्रतिशत के साथ कांगड़ा जिला के भारती विद्यापीठ पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल बैजनाथ की छात्रा कमाक्षी शर्मा व कुल्लू जिला के सनोवर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा की छात्रा छाया चौहान ने पांच सौ में से 494 अंक लेकर प्रदेश भर में पहला स्थान हासिल किया है।
जबकि हमीरपुर एसडी पब्लिक स्कूल की छात्रा श्रुति शर्मा ने 492 अंक लेकर प्रदेश भर में दूसरा स्थान हासिल किया है। जबकि जिला बिलासपुर मेनेरवा सीनियर सेकेंडरी स्कूल घुमारवीं की छात्रा एनजल ने 491 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है।
वही कला संकाय में 490 अंक लेकर ऊना की अर्शिता ने अपना स्थान बनाया है। वही वाणिज्य संकाय में कांगड़ा के नूरपुर की शाव्या ने 490 अंक लेकर टॉप किया है। इसके अलावा मैरिट सूची में 41 छात्र छात्राएं शामिल हैं।